दीपिका पादुकोण को दिखाया गया 'कल्कि 2' से बाहर का रास्ता? अब सामने आई ये बड़ी वजह

Published : Sep 19, 2025, 11:27 AM IST
Deepika Padukone Kalki 2 exit

सार

'कल्कि 2' से दीपिका पादुकोण के बाहर होने की खबर से सब यही जानना चाह रहे हैं कि इसके पीछे की वजह क्या है। वहीं अब इसका खुलासा हो गया है। ऐसे में आइए जानते हैं इसके पीछे का कारण क्या है।

'कल्कि 2' के निर्माताओं ने हाल ही में घोषणा की है कि दीपिका पादुकोण इसमें नजर नहीं आएंगी। ऐसे में हर कोई इसके पीछे की वजह जानना चाह रहा है। वहीं अब इंडिया टुडे की एक हालिया रिपोर्ट की मानें तो, दीपिका के फिल्म से बाहर होने की वजह कुछ और नहीं बल्कि निर्माताओं द्वारा स्क्रिप्ट में बदलाव है।

'कल्कि 2' से जुड़े सूत्र का खुलासा

प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र ने अब खुलासा किया है कि सीक्वल की शुरुआत दीपिका के किरदार के इर्द-गिर्द घूमने की प्लानिंग थी। हालांकि, एक्ट्रेस उस समय हैरान रह गईं जब कुछ दिनों पहले निर्माताओं ने उन्हें बताया कि स्क्रिप्ट में बदलाव किए गए हैं और उनका किरदार लगभग एक कैमियो तक सिमट कर रह गया है। खबर है कि, दीपिका और उनकी टीम फिल्म की शूटिंग के लिए एक्साइटेड थीं, लेकिन स्क्रिप्ट में बदलाव के बाद उन्होंने फिल्म छोड़ दी।

ये भी पढ़ें..

दीपिका पादुकोण से पहले भी परेशान हुए थे मेकर्स, 2012 में भी लगा था अनप्रोफेशनल का टैग

Jolly LLB 3 Twitter Review: अक्षय कुमार-अरशद वारसी की फिल्म पर आए 6 सॉलिड कमेंट

क्या है पूरा मामला?

फिल्म 'कल्कि 2' के निर्माताओं ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दीपिका के फिल्म छोड़ने की घोषणा करते हुए कहा, 'ये ऑफिशियल तौर पर अनाउंसमेंट की जाती है कि दीपिका पादुकोण 'कल्कि 2898AD' के अपकमिंग सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी। काफी विचार-विमर्श के बाद, हमने अलग होने का फैसला किया है। पहली फिल्म बनाने के लंबे सफर के बावजूद, हम साझेदारी नहीं कर पाए और 'कल्कि 2898AD' जैसी फिल्म ज्यादा कमिटमेंट की हकदार है। हम उनके भविष्य के काम के लिए शुभकामनाएं देते हैं।' फिल्म से जुड़े कुछ सूत्रों ने दावा किया है कि कल्कि 2 के निर्माताओं ने दीपिका को फिल्म से बाहर करने का फैसला इसलिए किया क्योंकि वो अपनी फीस में 25 प्रतिशत बढ़ोतरी और 7 घंटे की शिफ्ट की मांग कर रही थीं। कथित तौर पर, निर्माताओं ने उनके साथ इन दोनों मांगों पर बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन वो अड़ी रहीं। इसके साथ ही दीपिका 25 लोगों की टीम के साथ ट्रैवल करती हैं। कथित तौर पर, दीपिका शूटिंग के दौरान अपनी टीम को फाइव स्टार में रुकने और खाने के खर्च की भी मांग कर रही थीं। निर्माताओं ने उनसे बातचीत करने की कोशिश की और टीम की संख्या कम करने का अनुरोध किया, लेकिन दीपिका अपनी मांगों पर अड़ी रहीं।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Honey Singh के पास कितने पैसे? कहां से करते हैं कमाई और कितनी है सैलरी?
SRK की बेटी को किसने रुलाया, लीड रोल छोड़िए सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए किया रिजेक्ट?