शादी के लिए सबसे शानदार है दीपिका पादुकोण का ये फंडा, रणवीर सिंह को भी किया टैग

Published : Aug 06, 2023, 10:45 PM ISTUpdated : Aug 06, 2023, 11:24 PM IST
Viral Video of Ranveer Singh kissing Deepika Padukone

सार

दीपिका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर फ्रेंडशिप डे के मौके पर एक खास नोट शेयर किया है । इस नोट में उन्होंने लिखा , “अपने सबसे अच्छे दोस्त से शादी करो । मैं यह बात हल्के में नहीं कह रही ।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Deepika Padukone Says Marry Your Best Friend । दोस्ती के दिन ( फ्रेडशिप डे  ) दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह के लिए एक खास नोट डेडीकेड किया, जहां उन्होंने अपने पति को अपना 'सबसे अच्छा दोस्त' बताया है। दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone ) ने फ्रेंडशिप डे नोट शेयर किया जिसमें लिखा है, 'अपने बेस्ट फ्रेंड से शादी करो' । उन्होंने ये पोस्ट अपने पति रणवीर सिंह ( Ranveer Singh ) को भी टैग किया है। 

दीपिका ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा लंबा नोट

दीपिका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर फ्रेंडशिप डे के मौके पर एक खास नोट शेयर किया है । इस नोट में उन्होंने लिखा , “अपने सबसे अच्छे दोस्त से शादी करो । मैं यह बात हल्के में नहीं कह रही, एक्चुअल में, आप जिस शख्स से प्यार करते हैं उसमें सबसे मजबूत, सबसे बेहतर दोस्ती पाते हैं । कोई ऐसा शख्स जो आपके बारे में बहुत अधिक बोलता हो। कोई ऐसा व्यक्ति जिसके साथ आप हंस सकते हैं, उस तरह की हंसी जिससे आपके पेट में दर्द होने लगता है । वहीं इटेंलीजेसी भी काफी अहम है। वे ऐसे व्यक्ति हैं जो आपको रोने देते हैं। निराशा आएगी, किसी ऐसे शख्स को तलाशें जिसे आप उस समय अपने साथ रखना चाहते हैं। सबसे खास बात यह है कि उस व्यक्ति से शादी करें जो जुनून, प्यार और पागलपन को एक साथ लाता है। एक ऐसा प्यार जो कभी कम नहीं होगा - भले ही पानी गहरा और अंधेरा हो।'' उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में रणवीर को भी टैग किया।

 

दीपिका और रणवीर सिंह इन फिल्मों में किया काम

दीपिका और रणवीर सिंह तकरीबन छह साल तक एक दूसरे को डेट करते रहे। इसके बाद नवंबर 2018 में दीपिका-रणवीर ने शादी कर ली । दोनों ने राम-लीला, बाजीराव मस्तानी, पद्मावत और 83 जैसी कई फिल्मों में काम किया है।

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी आई दीपिका को पसंद

हाल ही में रणवीर और दीपिका ने साथ में रॉकी और रानी की प्रेम कहानी मूवी देखी । इसके बाद में दीपिका न कार में पॉप्युलर डांस नंबर व्हाट झुमका पर डांस करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था।

ये भी पढ़ें-

फेमस सिंगर 'गद्दार' गुम्मदी विट्ठल राव का निधन, राहुल गांधी ने जताया शोक
 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

महिमा चौधरी के साथ सेट पर होता था बुरा बर्ताव, सालों बाद एक्ट्रेस ने किया बड़ा शॉकिंग खुलासा
Dhurandhar Worldwide Collection: रणवीर सिंह की फिल्म 600 CR पार, बस अब 2 फिल्मों को पछाड़ना बाकी