बिना शादी मां बनी इलियाना डिक्रूज, बेटे की PHOTO शेयर कर बताया क्या रखा है नाम

Ileana DCruz Welcomes Baby Boy. 36 साल की बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज बिना शादी के मां बन गई है। उन्होंने बेटे को जन्म दिया है। उन्होंने कुछ घंटे पहले इंस्टाग्राम पर अपने लाडले की फोटो शेयर कर सबको खुशखबरी दी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 36 साल की एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज (Ileana DCruz) मां बन गई हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने 1 अगस्त को बेटे को जन्म दिया था। लेकिन बेटा होने की खुशखबरी उन्होंने 5 दिन बाद फैन्स के साथ शेयर की। उन्होंने कुछ मिनट पहले ही इंस्टाग्राम पर बेटे की पहली झलक दिखाई है। हालांकि, उन्होंने अभी भी यह क्लियर नहीं किया है कि बेटे का पिता कौन है, लेकिन उन्होंने बेटे का चेहरा रिवील कर उसका नाम बता दिया है। इलियाना ने अपने नन्हें का नाम Koa Phoenix Dolan रखा है। उन्होंने बेटे की ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर कर लिखा- कोई भी शब्द ये बयां नहीं कर सकता कि हम अपने बेटे को इस दुनिया में लाकर कितने खुश हैं। दिल भर आया। उनकी पोस्ट पर सेलेब्स के साथ फैन्स भी जमकर कमेंट्स कर रहे है और बधाई दे रहे हैं।

1 अगस्त को दिया था इलियाना डिक्रूज ने बेटे को जन्म

Latest Videos

इलियाना डिक्रूज ने शनिवार को घोषणा की कि वह बेटे की मां बन गई है। इंस्टाग्राम पर अपने नवजात बेटे जिसका नाम उन्होंने कोआ फीनिक्स डोलन कर है, की तस्वीर पोस्ट की, जिसका जन्म 1 अगस्त को हुआ था। बता दें कि उन्होंने इस साल अप्रैल में अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी और तब से वह सोशल मीडिया पर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर खूब सुर्खियां बंटोर रही है। अर्जुन कपूर, नरगिस फखरी, हुमा कुरैशी, अथिया शेट्टी, सोफी चौधरी, आस्था शर्मा सहित सेलेब्स ने इलियाना को बधाई दी। वहीं, फैन्स भी बधाई देने में पीछे नहीं है। इतना ही नहीं कुछ ने तो यह तक पूछ लिया कि वे शादी कब कर रही हैं।

इलियाना डिक्रूज का मिस्ट्री मैन

इलियान डिक्रूज ने जब अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बताया था तो उनकी पोस्ट देखकर सभी हैरान रह गए थे। हालांकि उनके बच्चे का पिता कौन है, इसका खुलासा नहीं किया था और बेटा होने के बाद भी उन्होंने नहीं बताया कि पिता कौन है। हालांकि, जब वे जुलाई में बेबीमून पर थीं, तो उन्होंने मिस्ट्री मैन के साथ एक फोटो शेयर की थी, लेकिन इसमें चेहरा साफ नजर नहीं आया था। वर्कफ्रंट की बात करें तो इलियाना को आखिरी बार बादशाह के गाने 'सब गजब' में देखा गया था, इससे पहले उन्हें कूकी गुलाटी द्वारा निर्देशित और अजय देवगन द्वारा निर्मित फिल्म द बिग बुल में अभिषेक बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर की थी। अब वह रणदीप हुड्डा के साथ अनफेयर एंड लवली में नजर आएंगी।

ये भी पढ़ें...

Bollywood के 12 जिगरी दोस्त, जो झगड़े अलग हुए और फिर बन गए FRIENDS

9 बार काजोल की बनी पति संग जोड़ी, HIT से ज्यादा FLOP हुईं फिल्में

भुतह बंगला, जिसमें रहने के बाद बॉलीवुड के 3 सुपरस्टार हुए कंगाल

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
'मिट्टी का आशियाना, साइकिल की सवारी' कौन हैं प्रताप सारंगी जो संसद में हुए घायल । Rahul Gandhi
'धमाका, आग की लपटे और हर तरफ चीखें' जयपुर अग्निकांड की आंखों देखी बता सहम उठे लोग । Jaipur Fire News
क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news
Om Prakash Chautala Death: नहीं रहे पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला , 5 बार संभाली हरियाणा की कमान