'आप मेरे लिए पिता से कम नहीं थे', धर्मेंद्र को याद कर फूट पड़ीं शाहरुख़ खान की भावनाएं

Published : Nov 25, 2025, 09:15 AM IST
Shah Rukh Khan Dharmendra

सार

Dharmendra death के बाद Bollywood सदमे में है। 89 साल की उम्र में Mumbai स्थित घर पर उनका निधन हुआ। Shah Rukh Khan ने X पर उन्हें father figure बताते हुए भावुक tribute दिया और कहा कि Dharmendra उनकी फिल्मों और family के जरिए हमेशा जिंदा रहेंगी।

धर्मेंद्र का जाना बॉलीवुड में एक ऐसा खालीपन छोड़ गया है, जिसे कभी भरा नहीं जा सकता। यही वजह है कि उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा हर शख्स टूट गया है। सुपरस्टार शाहरुख़ खान ने X पर धर्मेंद्र को याद किया है और अपनी इमोशनल पोस्ट में उन्हें पिता समान बताया है। 89 साल के धर्मेंद्र का निधन सोमवार (24 नवम्बर) को मुंबई में उनके घर पर ही हुआ, जहां वे 12 दिन से उनका इलाज चल रहा था। सोमवार दोपहर ही मुंबई के विले पार्ले स्थित पवन हंस श्मशान भूमि पर किया गया, जिसमें शाहरुख़ खान भी शामिल हुए थे और सभी सेलेब्स के वहां से वापस होने के बाद भी अंत तक धर्मेंद्र के बेटों सनी और बॉबी के साथ वहीं बने रहे। रात में जब वे घर पहुंचे तो धर्मेंद्र के नाम उन्होंने इमोशनल पोस्ट लिखी, जो चर्चा में बनी हुई है।

शाहरुख़ खान ने धर्मेंद्र को याद कर क्या लिखा?

शाहरुख़ खान ने X पर धर्मेंद्र को याद करते हुए अपनी इमोशनल पोस्ट में लिखा, "आपकी आत्मा को शांति मिले धरम जी। आप मेरे लिए पिता से कम नहीं थे। आपने मुझे जो आशीर्वाद और प्यार दिया, उसके लिए शुक्रिया। यह सिर्फ आपके परिवार के लिए ही नहीं, बल्कि सिनेमा और दुनियाभर के फिल्म प्रेमियों के लिए अपूरणीय क्षति है। आप अमर हैं और आपकी आत्मा हमेशा आपकी फिल्मों और खूबसूरत परिवार के जरिए ज़िंदा रहेगी। लव यू ऑलवेज।"

यह भी पढ़ें : यादों में धरम पाजी! 89 तस्वीरों में यंग-स्मार्ट-हैंडसम धर्मेंद्र

 

धर्मेंद्र की वजह से मिली थी शाहरुख़ को पहली फिल्म

जब शाहरुख़ खान स्ट्रगल कर रहे थे, तब हेमा मालिनी ने उन्हें टीवी सीरियल 'फौजी' में देखा और उन्हें मिलने को बुलाया। वे उन्होंने अपनी फिल्म 'दिल आशना है' के लिए शाहरुख़ का ऑडिशन लिया। लेकिन इससे वे हेमा मालिनी को कन्विंस नहीं कर पाए थे। यहां तक कि हेमा ने कथिततौर पर शाहरुख़ के रूखे बालों और छोटे कद की वजह से उन्हें बदसूरत भी कह डाला था। बाद में जब धर्मेंद्र ने शाहरुख़ खान को देखा तो वे उनसे बेहद प्रभावित हुए। उन्होंने हेमा से कहा, "इस लड़के को ज़रूर लेना।" इसके बाद हेमा ने शाहरुख़ खान को फिल्म में कास्ट कर लिया था। ‘दिल आशना है’ भले ही ‘दीवाना’ के बाद रिलीज हुई थी, लेकिन यह पहली बॉलीवुड फिल्म थी, जिसमें उन्हें कास्ट किया गया था।

यह भी पढ़ें : Dharmendra के निधन के बाद सो नहीं पाए अमिताभ बच्चन, आधी रात याद कर हुए इमोशनल

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कार्तिक आर्यन की बहन कृतिका तिवारी ने की शादी, देखें पहली Wedding Photos
2025 की वो 10 इंडियन फ़िल्में, जिन्हें गूगल पर लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया