Dharmendra के निधन के बाद सो ना सके अमिताभ बच्चन, जानें रात 2.27 बजे बिग बी ने क्या लिखा

Published : Nov 25, 2025, 07:58 AM IST
Amitabh Bachchan Dharmendra

सार

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का निधन 89 वर्ष की आयु में हुआ। उनके खास दोस्त अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर भावुक श्रद्धांजलि दी। धर्मेंद्र की फिल्म शोले में अमिताभ के साथ जोड़ी ने भारतीय सिनेमा में अमिट छाप छोड़ी। 

बॉलीवुड के दिग्गज सुपरस्टार धर्मेंद्र के निधन से हर कोई सदमे में है। ना सिर्फ उनकी फैमिली और फैन्स, बल्कि फिल्म बिरादरी से उनके दोस्त और उनके साथ काम कर चुके स्टार्स भी। इनमें महानायक अमिताभ बच्चन भी शामिल हैं, जो धर्मेंद्र के निधन के बाद पूरी रात सो नहीं सके। उन्होंने आधी रात को फेसबुक पर धर्मेंद्र को याद किया और उनके नाम भावुक मैसेज लिखा, जो उनके फैन्स का दिल पिघला रहा है। उनके मुताबिक़, धरम पाजी अपने पीछे एक ऐसा सन्नाटा छोड़ गए हैं, जो असहनीय है।

आधी रात अमिताभ बच्चन ने किया धर्मेंद्र को याद

अमिताभ बच्चन ने धर्मेंद्र को याद करते हुए रात लगभग 2:27 बजे अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा है, "एक और बहादुर दिग्गज हमें छोड़कर चला गया। अरेना छोड़ कर चला गया...एक ऐसा सन्नाटा छोड़ गया, जो सहा नहीं जा रहा। धरम जी...महानता की मिसाल थे, जो ना सिर्फ अपनी शारीरिक मौजूदगी के लिए, बल्कि अपने बड़े दिल और सबसे ज्यादा अपनी प्यारी सादगी के लिए याद किए जाते हैं। वे अपने साथ पंजाब के उस गांव की मिट्टी की खुशबू लाए थे, जहां से वे आए थे और अपने इसी स्वभाव के प्रति सच्चे रहे।"

यह भी पढ़ें : Dharmendra की आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट, सुपरस्टार ने ऐसे बयां किया था दिल का हाल

अमिताभ बच्चन बोले- पूरी बिरादरी बदले, पर धर्मेंद्र नहीं

अमिताभ बच्चन ने आगे लिखा है, "अपने शानदार करियर के दौरान बेदाग़ रहे, एक ऐसी बिरादरी में, जिसने हर दशक में बदलाव देखे। पूरी बिरादरी बदल गई, वो नहीं। उनकी मुस्कान, उनका चार्म, उनका अपनापन, जो उनके आसपास आए सभी लोगों में फल गया...प्रोफेशन में एक दुर्लभता...हमारे आसपास की हवा खाली है...एक ऐसा खालीपन, जो हमेशा खाली ही रहेगा। प्रार्थनाएं।"

यह भी पढ़ें : सुपरस्टार धर्मेंद्र का निधन, 90वें जन्मदिन से कुछ दिन पहले ली अंतिम सांस

अमिताभ बच्चन के खास दोस्त थे धर्मेंद्र

धर्मेंद्र 83 साल के अमिताभ बच्चन के खास दोस्तों में शुमार थे। दोनों ने 1975 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'शोले' में जिगरी दोस्तों जय और वीरू की भूमिका निभाई थी, जिसके बाद से दुनिया अमिताभ को जय और धर्मेंद्र को वीरू के नाम से ही जानने लगी। 'शोले' के अलावा वे 'चुपके चुपके', 'राम बलराम' और 'गुड्डी' जैसी फिल्मों में भी साथ दिखाई दिए थे। 24 नवम्बर 2025 को धर्मेंद्र 89 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए और बदकिस्मती से जय-वीरू की जोड़ी हमेशा के लिए टूट गई।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Akhanda 2 Postponed: ऐसा क्या हुआ कि रिलीज से 24 घंटे पहले पोस्टपोन हुई 'अखंड 2'?
Dhurandhar Review: खतरनाक एक्शन-थ्रिलर से भरी रणवीर सिंह की फिल्म, क्लाइमैक्स धांसू