धर्मेंद्र ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी। इन फिल्मों के नाम- आंखें, शिकार, अनपढ़, बंदिनी, हकीकत, अनुपमा, चुपके चुपके, आया सावन झूम के, सीता और गीता, राजा जानी, जुगनू, यादों की बारात, शोले, चरस, धरम वीर, चाचा भतीजा, आग ही आग आदि हैं।