
रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद से ही पूरे देश में धूम मचा रही है। आदित्य धर द्वारा निर्देशित इस जासूसी एक्शन थ्रिलर ने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और साल 2025 की नंबर 1 फिल्म बन गई है। वहीं अब फिल्म में डोंगा का किरदार निभाने वाले एक्टर नवीन कौशिक ने फिल्म के दूसरे पार्ट के बारे में खुलासा किया है, जो 2026 मार्च में रिलीज होगा।
नवीन ने कहा कि वो पार्ट 2 के बारे में कोई भी जानकारी लीक नहीं कर सकते, लेकिन इतना जरूर कह सकते हैं, 'आपने पार्ट 1 में जो देखा है ना एक्शन, रहस्य और रोमांच 50 गुना बढ़ जाएगा, क्योंकि मैंने इसे होते हुए देखा है। यह इस पार्ट से 50 गुना ज्यादा होगा। शूटिंग पूरी हो चुकी है। मैं पार्ट 2 में नहीं हूं, लेकिन मुझे पता है कि आगे क्या होगा।' नवीन ने आगे कहा, 'कई बार सिर्फ गाने और सीन्स वायरल हो जाते हैं, लेकिन ये फिल्म वायरल हो रही है। इस फिल्म के हर पल का विश्लेषण किया जा रहा है, उसे पसंद किया जा रहा है। लोगों ने उन एक्टर्स के कई वीडियो बनाए हैं, जिन्हें इस फिल्म में फिर से पहचान मिली है। हर किसी की चर्चा हो रही है।'
ये भी पढ़ें...
Bigg Boss 19 की तान्या मित्तल करने जा रहीं शादी? तारीख से लेकर दूल्हे तक की हो रही चर्चा
'धुरंधर' ने 'स्त्री 2' (857 करोड़ रुपए) और उससे भी महत्वपूर्ण, 'कांतारा चैप्टर वन' (852 करोड़ रुपए) के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। 17वें दिन 'छावा' के 807 करोड़ रुपए के कलेक्शन को पछाड़ते हुए, यह अब साल 2025 की सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है। आपको बता दें 'धुरंधर' में रणवीर सिंह हमजा का किरदार निभा रहे हैं, जो कराची के आतंकी गिरोहों में घुसपैठ करने वाला एक भारतीय जासूस होता है। आदित्य धर द्वारा निर्देशित इस जासूसी थ्रिलर में अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त और आर माधवन भी अहम भूमिकाओं में हैं। इसका दूसरा पार्ट 19 मार्च 2026 को रिलीज होगा।
ये भी पढ़ें...
सत्यानाश कर दिया... आखिर क्यों कार्तिक आर्यन पर भड़क रहे लोग, यहां जानें सबकुछ
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।