सत्यानाश कर दिया... आखिर क्यों कार्तिक आर्यन पर भड़क रहे लोग, यहां जानें सबकुछ

Published : Dec 23, 2025, 02:22 PM IST
kartik aaryan trolled for saat samundar paar remake son

सार

कार्तिक आर्यन-अनन्या पांडे फिल्म तू मेरा मैं तेरी मैं तैरा तू मेरी फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। ये मूवी 25 दिसंबर को रिलीज हो रही है। रिलीज से पहले मेकर्स ने फिल्म का गाना सात समुंदर पार.. जारी किया, जिसकी वजह से कार्तिक ट्रोल हो रहे हैं। 

कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म तू मेरा मैं तेरी मैं तैरा तू मेरी रिलीज के लिए तैयार है। इसके पहले मेकर्स ने बीती शाम मूवी का सात समुंदर पार.. गाना रिलीज किया, जो 90 के दशक की सुपरहिट फिल्म विश्वात्मा का रीमेक वर्जन है। इस गाने को देखने और सुनने के बाद कार्तिक-अनन्या को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल, इस गाने के सामने आने के बाद हर कोई ओरिजनल गाने को याद कर रहा है, जो दिव्या भारती पर फिल्माया गया था। रीमेक गाने को देखने के बाद ज्यादातर लोगों का कहना है कि इसका सत्यानाश कर दिया। कुछ कहना है कि ओरिजन वर्जन ही हिट है और हमेशा रहेगा।

90 के दशक के गाने पर नाचकर कार्तिक आर्यन बुरे फंसे

कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की तू मेरा मैं तेरी मैं तेरा तू मेरी के मेकर्स ने फिल्म में 90 के दशक की सुपरहिट मूवी विश्वात्मा का गाना सात समुंदर पार यूज किया है, जिसे बीती शाम रिलीज किया गया। बता दें कि विश्वात्मा के गाने की धुन पर दिव्या भारती नाचती दिखाई दी थीं, वहीं तू मेरा मैं तेरी, मैं तेरा तू मेरी के गाने पर कार्तिक आर्यन डांस करते दिख रहे हैं, हालांकि, लोगों को ये बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। गाने को देखकर एक ने लिखा- ओल्ड गाने की वाइब्स कुछ और ही थी। विक्की हेगड़े नाम के यूजर ने लिखा- और एक एवरग्रीन गाने की बैंड बजा दी, थैंक्स बॉलीवुड। साकेत बाहेती नाम के यूजर ने लिखा- एक क्लासिक गाने का इससे बुरा वर्जन कुछ वर्जन नहीं हो सकता। रिया नाम की यूजर ने लिखा- इस गाने को सुनकर दिव्या भारती की आत्मा कितनी रो रही होगी। करन गुप्ता नाम के यूजर ने लिखा- अच्छे खासे गाने की वाट लगा दी। सुलेखा नाम की यूजर ने लिखा- इन्हें कॉपीराइट कौन देता है, गाना बर्बाद करने का। जुबैद नाम के यूजर ने लिखा- इतने आइकॉनिक गाने का पूरा मर्डर कर दिया। इसी तरह अन्य ने भी जमकर भड़ास निकाली।

ये भी पढ़ें... 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' की एडवांस बुकिंग में तेजी, धांसू ओपनिंग के लिए तैयार कार्तिक आर्यन की मूवी

फिल्म तू मेरा मैं तेरी मैं तेरा तू मेरी के बारे में

डायरेक्टर समीर विद्वांस की फिल्म तू मेरा मैं तेरी मैं तेरा तू मेरी 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर, अदार पूनावाला, अपूर्व मेहता, भूमिका तिवारी, शरीन मंत्री केडिया, किशोर अरोड़ा हैं। इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे, नीना गुप्ता, जैकी श्रॉफ, अरुणा ईरानी, लोकेश मित्तल, गौरव पांडे लीड रोल में हैं। 145 मिनट की इस फिल्म का बजट 150 करोड़ है।

ये भी पढ़ें... BOX OFFICE पर 2025 में 6 सबसे बडे़ क्लैश, 2 को छोड़ सबको हुआ भारी नुकसान

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Ikkis में धर्मेंद्र को कितनी फीस मिली? जानें बाकी 3 स्टार्स को क्या मिला?
BOX OFFICE पर 2025 में 6 सबसे बडे़ क्लैश, 2 को छोड़ सबको हुआ भारी नुकसान