Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Advance Booking: कार्तिक आर्यन की फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा...' क्रिसमस 2025 को रिलीज होगी। 21 दिसंबर से शुरू हुई एडवांस बुकिंग में अब तक लाखों की कमाई हुई है। फिल्म की ओपनिंग 6 से 10 करोड़ के बीच रहने का अनुमान है।
Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Advance Booking: कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' क्रिसमस 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। समीर विद्वान्स द्वारा निर्देशित इस रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म की एडवांस बुकिंग 21 दिसंबर से शुरू हुई है। ऐसे में इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग के जरिए रिलीज के पहले दिन के लिए अच्छी कमाई कर ली है।
कितनी हुई तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' की एडवांस बुकिंग?
फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' की प्री-सेल्स 21 दिसंबर को चुनिंदा स्क्रीन्स पर शुरू हुई। रिलीज डेट नजदीक आने के साथ ही पूरी तरह से प्री-सेल्स शुरू होने की उम्मीद है। Sacnilk के अनुसार, फिल्म ने 997 शोज से 14,777 टिकट बेचे हैं और अब तक फिल्म ने 61.92 लाख की कमाई की है। हालांकि, ये आंकड़े अभी काफी कम लग रहे हैं, लेकिन आने वाले दिनों में इनमें बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। छुट्टियों के मौसम में रिलीज होना फिल्म के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। ट्रेड एनालिस्ट्स के अनुसार, 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' भारत में 6 करोड़ रुपए से 10 करोड़ रुपए के बीच नेट कलेक्शन के साथ ओपनिंग करेगी। मौजूदा प्री-सेल्स को देखते हुए, इस अनुमान के निचले स्तर के कलेक्शन की संभावना अधिक है।
ये भी पढ़़ें..
Uorfi Javed के घर रात 3:30 बजे पहुंचे दो लोग! एक्ट्रेस ने सुनाई भयानक घटना
'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' की स्टारकास्ट
फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' को लेकर रिलीज से पहले ही काफी चर्चा बनी हुई है। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर इसे 'अवतार' और रणवीर सिंह की 'धुरंधर' जैसी बड़ी फिल्मों का सामना करना पड़ेगा। माना जा रहा है कि ये दोनों फिल्में आने वाली फिल्मों की कमाई पर असर डाल सकती हैं। इस फिल्म की कहानी करण श्रीकांत शर्मा ने लिखी है, जबकि निर्देशन की जिम्मेदारी समीर विद्वान्स ने संभाली है। फिल्म को करण जौहर, आदर पूनावाला, अपूर्वा मेहता, भूमिका तिवारी, शरीन मंत्री केडिया और किशोर अरोरा ने प्रोड्यूस किया है। यह प्रोजेक्ट धर्मा प्रोडक्शंस और नम पिक्चर्स के बैनर तले बना है। फिल्म में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। उनके साथ नीना गुप्ता, जैकी श्रॉफ, टीकू तलसानिया, चांदनी भाभड़ा, अरुणा ईरानी, लोकेश मित्तल, राघव बिनानी और गौरव पांडे भी अहम किरदारों में शामिल हैं।
ये भी पढ़ें..
Rishab Shetty ने 2026 के लिए बनाया मास्टर प्लान, जल्दी करेंगे स्पेशल अनाउंसमेंट
