माधुरी दीक्षित को अपने करियर की शुरुआत में सुननी पड़ी थी तीखी बातें, सालों बाद किया खुलासा

Published : Dec 23, 2025, 12:12 PM IST
माधुरी दीक्षित

सार

माधुरी दीक्षित ने बताया कि शुरुआती दिनों में उन्हें अपने लुक पर आलोचना झेलनी पड़ी। मां की सलाह के अनुसार, 'तेजाब' की सफलता के बाद उन्हें लोगों का प्यार मिला। अब वह नई अभिनेत्रियों को अपनी खासियत बनाए रखने की सलाह देती हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। हालांकि, यह जानकर शायद आपको आश्चर्य होगा कि उन्हें अपने करियर की शुरुआत में अपनी शक्ल-सूरत को लेकर काफी कमेंट्स सुनने को मिले थे। इस बात का खुलासा उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान किया। उन्होंने बताया कि पहली हिट फिल्म से पहले उन्हें अपनी नाक और शक्ल-सूरत को लेकर काफी कुछ सुनने को मिला था।

मां ने माधुरी दीक्षित को दी थी यह सलाह

माधुरी ने बताया कि 1980 के दशक में अपने करियर की शुरुआत में उन्हें अपनी शक्ल-सूरत पर काफी कमेंट्स सुनने को मिलते थे। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'जब मैंने शुरुआत ही की थी, तब बहुत से लोग मुझसे कहते थे कि यह करो, तुम्हारी नाक कैसी है, वो करो। ऐसे में मैं जाकर मां से कहती थी कि लोग ये कह रहे हैं। और मेरी मां कहती थीं कि चिंता मत करो। एक बार तुम्हारी फिल्म हिट हो जाए, तो लोग तुम्हें इसी रूप-रंग से पसंद करने लगेंगे।' माधुरी ने माना कि उन्हें अपनी मां की बात पर यकीन करना मुश्किल लगता था, लेकिन 'तेजाब' के रिलीज होते ही सब कुछ बदल गया और वो हिट हो गई। माधुरी रातोंरात मशहूर हो गईं।

ये भी पढ़ें..

'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' की एडवांस बुकिंग में तेजी, धांसू ओपनिंग के लिए तैयार कार्तिक आर्यन की मूवी

माधुरी दीक्षित ने यंग एक्ट्रेसेस को दी यह सीख

माधुरी दीक्षित ने आगे कहा, 'तेजाब के बाद, किसी ने भी मुझे पतला होने या कुछ और होने के बारे में कुछ नहीं कहा। लोगों ने मुझे मेरे असली रूप में स्वीकार कर लिया। आज भी मैं नई एक्ट्रेसेस से कहती हूं कि किसी सांचे में ढलने की कोशिश मत करो। यह मत कहो कि एक हीरोइन को ऐसा दिखना चाहिए। अगर तुम अलग हो, तो यही तुम्हारी खासियत है। इसका भरपूर आनंद लो।' माधुरी हाल ही में नागेश कुकुनूर द्वारा निर्देशित वेब सीरीज 'मिसेज देशपांडे' में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने एक सीरियल किलर का किरदार निभाया है। यह सीरीज फिलहाल जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है।

ये भी पढ़ें..

2025 में बॉक्स ऑफिस की असली धुरंधर बनीं ये 10 फ़िल्में, नं. 1 वाली ने दिया 18704% का मुनाफ़ा

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

ननद की क्रिसमस पार्टी में बिना मेकअप दिखी करीना कपूर, देखें सेलिब्रेशन की 6 PHOTOS
Avatar: Fire And Ash में नज़र आए गोविंदा? Viral Video देख लोग ले रहे मजे