बिग बॉस 19 की तान्या मित्तल की फरवरी 2026 में शादी के दावे की रेडिट पोस्ट वायरल हो रही है। लोग दूल्हे पर मजे ले रहे हैं। शो में उन्होंने दुबई प्राइवेट जेट शादी का प्लान बताया था लेकिन कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं। अब यॉट पर ऐड शूट कर रही। 

'बिग बॉस 19' की सबसे विवादित कंटेस्टेंट्स में शुमार रहीं तान्या मित्तल शादी करने जा रही हैं। यह हम नहीं कह रहे, बल्कि सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा ज़ोरों पर हो रही है। दरअसल, reddit पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया गया है कि फ़रवरी 2026 में तान्या शादी कर लेंगी। एक यूजर ने अपनी पोस्ट में लिखा है, "तान्या मित्तल फ़रवरी में शादी कर रही हैं।" इतना ही नहीं, इस पोस्ट में लोगों से यह सवाल भी किया गया है कि वे तान्या के होने वाले दूल्हे के बारे में जानते हैं? लोग इस पर अपने-अपने हिसाब से जवाब भी दे रहे हैं।

तान्या मित्तल की शादी की पोस्ट पर लोगों ने लिए मजे

पोस्ट देखने के बाद एक यूजर ने हैरानी जताते हुए पूछा है, "कौन? कौन हो वो आदमी, जो इसे बर्दाश्त कर सकता है?" एक अन्य यूजर ने मजे लेते हुए लिखा, "अय्यो...ग्रूम (दूल्हा) भी भाड़े का? बंटी चोर से कौन शादी कर रहा है?" एक यूजर का मजेदार कमेंट है, "दूल्हा अमाल मलिक है।" एक यूजर ने लिखा है, "उसी के जैसा कोई फेंकू ही होगा।" एक यूजर का कमेंट है, "जी हां, वह एक लोकल पॉलिटिशियन है।" तान्या मित्तल की शादी की खबर सही है या गलत यह तो कोई नहीं जानता। लेकिन फिलहाल इसे फर्जी ही माना जा रहा है। क्योंकि तान्या, उनकी टीम या उनके घरवालों की ओर से इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।

यह भी पढ़ें : बिना मेकअप ऐसी दिखती हैं ‘बिग बॉस 19’ की कंटेस्टेंट्स

तान्या मित्तल ने शादी के लिए परिवार से मांगी थी मोहलत?

जब तान्या मित्तल 'बिग बॉस 19' में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आ रही थीं, तब उन्हें वहां अपनी शादी के बारे में बात करते देखा गया था। तान्या ने दावा किया था कि उनके पैरेंट्स छोटी उम्र में उनकी शादी कराना चाहते थे। लेकिन उन्होंने उनसे यह कहकर कुछ मोहलत मांगी कि वे अपना करियर बनाने पर फोकस करना चाहती हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि अब जबकि वे अपनी जिंदगी में सैटल हो चुकी हैं तो उन्हें अपने लिए एक सूटेबल पार्टनर की तलाश है। उनकी मानें तो वे दुबई में प्राइवेट जेट में शादी करना चाहती हैं।

यह भी पढ़ें : Bigg Boss 19 के कंटेस्टेंट्स बचपन में दिखते थे कैसे? 

'बिग बॉस 19' से बाहर आने के बाद क्या कर रही हैं तान्या मित्तल

'बिग बॉस 19' से बाहर आने के बाद तान्या सोशल मीडिया के साथ-साथ एक्टिंग प्रोजेक्ट्स पर भी ध्यान दे रही हैं। सोमवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर इसके कैप्शन में लिखा था, "आज मैं अपनी छठी ऐड फिल्म शूट कर रही हूं। किसे इन बॉडी लोशंस की सालाना सप्लाई चाहिए?" लोग हर पोस्ट की तरह उनकी इस पोस्ट पर भी मजेदार कमेंट कर रहे हैं।