Dhurandhar देख क्रेजी हुए पाकिस्तानी, Video में देखें कैसे की भर-भर कर तारीफ़

Published : Dec 11, 2025, 07:55 AM ISTUpdated : Dec 11, 2025, 08:56 AM IST
Dhurandhar Movie Review

सार

Dhurandhar Pakistani Review: Ranveer Singh की स्पाय एक्शन फिल्म को सिर्फ इंडिया ही नहीं, ओवरसीज पाकिस्तानी ऑडियंस भी पसंद कर रही है। कई दर्शक इसे एंटी पाकिस्तान नहीं, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ सच्ची कहानी बता रहे हैं और इसे जरूर देखने के लिए कह रहे हैं।

डायरेक्टर आदित्य धर की हालिया रिलीज स्पाय एक्शन ड्रामा बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई तो कर ही रही है। लेकिन इसे चारों से ओर से भर-भर कर तारीफ़ भी मिल रही है। आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई की सच्ची कहानी को दिखाती यह फिल्म पाकिस्तानी ऑडियंस द्वारा भी खूब पसंद की जा रही है। इस मूवी को देखने के बाद कई पाकिस्तानी दर्शकों ने इसे मस्ट वॉच फिल्म बताया है। साथ ही इस बात से भी इनकार किया है कि यह एंटी-पाकिस्तान फिल्म है। उन्होंने इस फिल्म में दिखाई गई कहानी को तथ्य आधारित बताया है।

‘धुरंधर’ देखने के बाद क्या बोले पाकिस्तानी दर्शक

X पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके कैप्शन में लिखा गया है, "विदेश में रह रहे पाकिस्तानियों द्वारा रिव्यू।" इस वीडियो में एक महिला कह रही है, "मस्ट वॉच मस्ट वॉच है। मुझे समझ नहीं आ रहा कि अच्छी एक्टिंग किसने की। और इतनी अच्छी मूवी मेरे ख्याल में मैंने कभी पहले नहीं देखी। जाओ और इसे देखो। इसे छोड़ो मत।" इसी वीडियो में एक आदमी भी दिख रहा है, जो कह रहा है, "मेरे पाकिस्तानी साथियों के लिए। ये मूवी देखने आएं। बिलकुल एंटी-पाकिस्तान मूवी नहीं है। हिस्ट्री दिखाई गई है। फैक्ट्स दिखाए गए हैं।"

यह भी पढ़ें : Dhurandhar Ranveer Singh ने 100 क्लब में आमिर खान को पछाड़ा, अब सिर्फ 4 एक्टर उनसे आगे

 

 

एक महिला इस वीडियो में कह रही है, "मुझे फिल्म बहुत पसंद आई। सब कैरेक्टर बहुत ज्यादा अच्छे थे। मेरा पर्सनल फेवरेट रणवीर सिंह था। मुझे बहुत अच्छा लगा। कोई ऐसा एक्टर नहीं था, जिसकी एक्टिंग बुरी थी। मूवी की डायरेक्शन, सॉन्ग्स, सबकुछ टॉप पर था। मस्ट-मस्ट वॉच। ओपन माइंड के साथ देखें प्लीज।"

यह भी पढ़ें : 2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!

'धुरंधर' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

'धुरंधर' ने 6 दिन में भारत में लगभग 180 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। जबकि वर्ल्डवाइड इसका कलेक्शन 265 करोड़ रुपए के बाद हो गया है। फिल्म में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन जैसे कलाकारों की अहम् भूमिका है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का निर्माण लगभग 250 करोड़ रुपए में हुआ है। इस फिल्म का दूसरा पार्ट 'धुरंधर : द रिवेंज' नाम से 19 मार्च 2026 को रिलीज होगा।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Border 2: 'बॉर्डर 2' का क्रेज देखने अचानक थिएटर पहुंचे सनी देओल, फिर फैंस से मिला धांसू सरप्राइज
Govinda vs Krushna: भांजे को लेकर फिर छलका गोविंदा का दर्द, लेकिन इस बार निशाने पर कोई और..