काफिर में दीया ने कैनाज़ अख्तर की भूमिका निभाई है, जिसे झूठे केस में कैद किया गया है, कैद में रहते वह एक बेटी को जन्म देती है।
510
दीया ने हाल ही में सीरीज़ के एक रेप सीन बारे में बताया, जिसने उन्हें अंदर तक हिलाकर रख दिया था।
610
दीया मिर्जा ने CNN-news 18 के साथ एक इंटरव्यू में वेब सीरीज के लिए शूट किया गया रेप सीन को निभाना कितना मुश्किल था। ये फिजिकली और मेंटली दोनों ही तरह परेशान करने वाला था।इसमें उन्हें बुरी तरह से घसीटा, नोंचा खरोंचा गया था।
710
"मुझे याद है कि जब हमने सीन शूट किया था, तो ये बहुत मुश्किल था। उस रेप को फिल्माने के बाद मेरा बदन कांप रहा था। मुझे याद है कि मैंने उल्टी कर दी थी।
810
काफ़िर वेब सीरीज शहनाज़ परवीन की रियल लाइफपर बे्स्ड है, जो एक पाकिस्तानी महिला है, जिसे भारत में हिरासत में लिया गया था।
910
LOC पार करने के बाद शहनाज करीब आठ साल भारतीय जेलों में बंद रही, इस दौरान वो प्रेगनेंट कर दी जाती है, फिर एक बच्ची को जन्म देती है।
1010
काफिर में मोहित रैना ने एक रिपोर्टर का किरदार निभाया है, जो दीया के किरदार की कहानी को दुनिया के सामने लाता है। वो उसके लिए न्याय मांगता है।