Ramayan Movie Latest Update: रणबीर कपूर स्टारर 'रामायण' में एक जाने-माने एक्टर ने अहम किरदार निभाने से इनकार कर दिया है। टाइट शेड्यूल के चलते एक्टर ने यह मौका गंवा दिया। आखिर कौन है यह एक्टर और क्या है पूरी कहानी?
डायरेक्टर नितेश तिवारी 'रामायण' नाम से फिल्म बना रहे हैं, जिसमें रणबीर कपूर भगवान राम, साई पल्लवी माता सीता और रॉकिंग स्टार यश दशानन रावण के रोल में नज़र आएंगे। फिल्म का निर्माण लगभग 835 करोड़ रुपए में हो रहा है। क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड के एक एक्टर ने झटके में इस फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया। जानिए कौन है वो एक्टर...
27
हम जिस एक्टर की बात का रहे हैं, उनका नाम है जयदीप अहलावत, जिन्हें 'गब्बर इज बैक', 'राजी' और 'महाराज' जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है। रिपोर्ट्स की मानें तो जब उनके पास फिल्म 'रामायण' का ऑफर आया तो उन्होंने इसे करने से मना कर दिया।
37
ई-टाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो रणबीर कपूर स्टारर 'रामायण' में जयदीप अहलावत को रावण (यश) के भाई विभीषण का रोल ऑफर किया गया था। कथिततौर पर वे इस रोल को करने में इंट्रेस्टेड भी थे। फिर भी उन्होंने ऑफर ठुकरा दिया है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि जयदीप अहलावत ने 'रामायण' में काम करने से मना किया, क्योंकि उनके पास पहले से ही कई प्रोफेशनल कमिटमेंट्स हैं, जिसके चलते उनका शेड्यूल टाइट चल रहा है।
57
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है कि 'रामायण' के मेकर्स विभीषण के रोल की भावनात्मक गहराई और गंभीरता को देखते हुए फिल्म में जयदीप अहलावत को लाने के लिए बेहद उत्सुक थे। 'रामायण' के लिए यह पात्र बेहद मायने रखता है, जिसके चलते जयदीप फिल्म के टॉप एक्टर्स में से एक हो सकते थे। लेकिन तारीखों का मेल ना खाने की वजह से उन्हें यह रोल ठुकराना पड़ा।
67
जयदीप अहलावत से पहले ऐसी चर्चा थी कि तमिल एक्टर विजय सेतुपति को विभीषण के रोल के लिए अप्रोच किया गया था। लेकिन इसके बारे में ना मेकर्स ने कोई पुष्टि की और ना ही विजय सेतुपति की ओर से इस बारे में कुछ कहा गया। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स अभी भी 'रामायण' के कुछ जरूरी पात्रों के लिए कास्टिंग कर रहे हैं।
77
बात 'रामायण' की करें तो यह फिल्म दो पार्ट्स में बन रही है। फिल्म का पहला पार्ट 2016 में दिवाली के मौके पर रिलीज किया जाएगा तो वहीं इसका दूसरा पार्ट 2027 में दिवाली पर दर्शकों को देखने को मिलेगा। फिल्म में सनी देओल, अरुण गोविल, लारा दत्ता और रवि दुबे जैसे कलाकार भी नज़र आएंगे।