IPL T20 जीती तो गायब, अंबानी के संगीत में भी नहीं दिखीं, अब ये क्या बोली हार्दिक पंड्या की पत्नी

Published : Jul 07, 2024, 11:50 AM IST
Natasa Stankovic-Hardik Pandya Divorce Humors

सार

Natasa Stankovic-Hardik Pandya Divorce Humors. नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या के बीच तलाक की खबरें कई दिनों से चर्चा में बनी हुई है। नताशा कुछ दिनों में पोस्ट शेयर कर कुछ ऐसा कह जाती है कि इससे उनके तलाक की खबरों की और हवा मिल जाती है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) और उनके क्रिकेटर पति हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के तलाक की खबरें काफी वक्त से वायरल हो रही है। हालांकि, दोनों में से अभी तक किसी ने भी तलाक की खबरों पर स्टेटमेंट नहीं दिया है। इसी बीच एक बार फिर नताशा की एक पोस्ट ने हलचल मचा दी है और फिर कपल के तलाक को लेकर अफवाहें तेज हो गई हैं। आपको बता दें कि इंडिया के वर्ल्डकप टी 20 2024 जीतने पर भी नताशा ने कोई पोस्ट शेयर नहीं की थी और न ही वे मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद थी। वहीं, हाल ही में अनंत अंबानी की संगीत सेरेमनी से नताशा गायब थी, हार्दिक अकेले ही इवेंट में पहुंचे थे।

नताशा स्टेनकोविक ने शेयर की पोस्ट

हार्दिक पंड्या से तलाक की अफवाहों के बीच नताशा स्टेनकोविक ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। ऐसा लग रहा है कि इस वीडियो में नताशा अपने सेपरेशन की अफवाहों की पुष्टि कर रही हैं। हालांकि, उन्होंने साफ तौर पर कुछ भी नहीं कहा है। इस वीडियो में नताशा कह रही हैं- मेरी तरफ से आप लोगों के लिए एक बार फिर से जेनटल रिमांडर है। याद रखें कि भगवान लाल समुद्र को नहीं हटाते बल्कि वो उसे अलग कर देते हैं। इसका मतलब ये है कि वो आपकी लाइफ से मुश्किलें नहीं हटाते हैं बल्कि वह आपके लिए उससे निकलने का रास्ता बनाते हैं। नताशा के इस वीडियो के वायरल होने के बाद हर कोई हैरान है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग कयास लगा रहे हैं कि नताशा ने हार्दिक के साथ अपने सेपरेशन की पुष्टि कर दी है।

2020 में की थी नताशा स्टेनकोविक-हार्दिक पंड्या ने शादी

आपको बता दें कि नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या ने करीब 2 साल की डेटिंग के बाद शादी करने का फैसला किया था। कपल ने 31 मई 2020 में शादी की थी। शादी के कुछ समय बाद ही नताशा ने बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम अगस्त्या है। इसके बाद दोनों ने राजस्थान में एक ग्रैंड डेस्टिनेशन वेडिंग भी की थी। इस दौरान दोनों ने हिंदू के साथ क्रिश्चियन रीति रिवाज से भी शादी की थी। नताशा और हार्दिक की शादी को अभी 4 साल हुए है और दोनों के तलाक की खबरें वायरल हो रही है। हालांकि,तलाक की अफवाह पर अभी तक हार्दिक पांड्या का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।

ये भी पढ़ें...

विदेशों में 10 सबसे कमाऊ इंडियन मूवीज, पर 8 साल से नहीं टूटा 1 रिकॉर्ड

किसने मारा किसे थप्पड़, कौन हुआ एक्सपोज, जानें BB OTT 3 के अंदर का हाल

 

PREV

Recommended Stories

2025 की वो 10 इंडियन फ़िल्में, जिन्हें गूगल पर लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया
Dhurandhar X Review: एक्शन पैक्ड, देशभक्ति से भरी... 'धुरंधर' देख क्या बोले लोग