
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) अक्सर अपनी लव लाइफ की वजह से चर्चा में रहती हैं। हालांकि, अब खबर आ रही है कि उनका ब्रेकअप हो गया है। मीडिया रिपोट्स के मुताबिक श्रद्धा कपूर ने अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड राहुल मोदी से सारे रिश्ते-नाते तोड़ लिए हैं। यहां तक कि श्रद्धा ने उन्हें इंस्टाग्राम से भी अनफॉलो कर दिया है। ऐसे में उनके ब्रेकअप रूमर्स भी तेज हो गए हैं।
लोग ऐसे कर रहे रिएक्ट
खास बात तो यह है कि श्रद्धा कपूर ने राहुल मोदी के साथ-साथ उनकी बहन, उनकी प्रोडक्शन कंपनी और यहां तक कि राहुल के डॉग के अकाउंट को भी अनफॉलो कर दिया है। हालांकि, राहुल अभी भी श्रद्धा को फॉलो कर रहे हैं। ऐसे में अब सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं। जहां एक ने लिखा, 'श्रद्धा इतनी परेशानी के बाद भी काम कर रही हैं। यह काबिले तारीफ है।' वहीं दूसरे ने लिखा कि यह सब श्रद्धा अपनी अपकमिंग फिल्म 'स्त्री 2' के एक प्रमोशनल ड्रामा कर रही हों।
ऐसे हुआ था श्रद्धा को राहुल से प्यार
श्रद्धा और राहुल लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों को कई बार साथ में स्पॉट किया जाता था। राहुल पेशे से राइटर और असिस्टेंट डायरेक्टर हैं। राहुल ने 'प्यार का पंचनामा 2', 'सोनू के टीटू की स्वीटी', जैसी फिल्मों में सह-लेखक की तौर पर काम किया है। इसके अलावा राहुल मोदी कोई और नहीं बल्कि लव रंजन की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' के सह-लेखक हैं। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों की मुलाकात ई और उन्हें प्यार हो गया। हालांकि, अब उनका ब्रेकअप किस वजह से हुआ इसका खुलासा नहीं हुआ है।
और पढ़ें...
Prabhas की 300Cr की Spirit में हुई इस हसीना की एंट्री, जोड़ी पहले भी दे चुकी HIT
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।