'हम पंजाब की गोद में मरेंगे', Diljit Dosanjh का यह वीडियो क्यों हो रहा वायरल

Published : Sep 04, 2025, 07:26 PM IST
Diljit Dosanjh

सार

बॉलीवुड एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ ने बाढ़ प्रभावित पंजाब के कई गांवों को गोद लिया, उन्होंने राहत और रिकंस्ट्रक्शन में मदद का वादा किया। इमोशनल वीडियो से लोगों से मदद करने साथ आने का मैसेज किया है। 

Diljit Dosanjh gave full confidence to help Punjab:  दिलजीत दोसांझ ने बाढ़ राहत कार्यों में सहयोग के लिए गुरदासपुर और अमृतसर के सबसे ज़्यादा प्रभावित 10 गांवों को गोद भी लिया है। इससे पहले, इंस्टाग्राम पर अपनी बातचीत में, उनकी टीम ने बताया कि वे भोजन, पानी और चिकित्सा सहायता जैसी ज़रूरी चीज़ों पर फोकस कर रहे हैं, साथ ही पुनर्वास और दीर्घकालिक पुनर्निर्माण ( Rehabilitation and long-term reconstruction ) की प्लानिंग कर रहे हैं।

भारी बारिश की वजह से पंजाब में भीषण बाढ़ के हालात हैं। सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इस समय प्रभावित परिवारों के प्रति अपना पूरा सपोर्ट दे रहे हैं। उन्होंने राज्य के लोगों के प्रति अपनी एकजुटता और चिंता जताते हुए एक वीडियो शेयर किया और कहा कि "हम सब उनके साथ खड़े हैं"।

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, "बाढ़ की वजह से पंजाब में हालात बहुत खराब हैं। लोगों ने अपने घर खो दिए हैं। फसलें बर्बाद हो गई हैं। पशु, गाय और भैंस मर गए हैं। लोगों की लाइफ बर्बाद हो गई है। पंजाब घायल है, लेकिन पराजित नहीं है। हम पंजाब की गोद से उठे हैं,पंनाब ने हमें गोद लिया है और हमें पंजाब की गोद में ही मरना है।"

उन्होंने आगे कहा, "हम उन सभी लोगों को बताना चाहते हैं जो पीड़ित हैं कि हम उनके साथ हैं। ऐसा नहीं कि राशन पानी दे कर ये बात ख़त्म हो जाएगी। जब तक उनकी ज़िंदगी दोबारा शुरू नहीं होती, हम सब उनके साथ हैं। सभी लोकल एनजीओ, सभी स्थानीय पंजाब मीडिया बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। मैं उन्हें भी थैक्स करना चाहता हूं। वे ज़मीनी स्तर पर बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। और पंजाब के युवा आगे आए हैं और स्थिति को संभाल रहे हैं। मैं सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं। मेरे पास जितने भी संसाधन हैं, जितने भी कॉर्पोरेट घराने मुझे पता हैं, हमारी टीम ने उनसे बात की है। हर कोई पंजाब की मदद के लिए तैयार है। वे सभी आगे आना चाहते हैं। हम इस समस्या से बाहर निकलेंगे ।"

 

 

 

दिलजीत ने सभी को शक्ति देने के लिए भगवान से प्रार्थना करते हुए कहा, "मैं अरदास करता हूं परमात्मा के आगे कि हम सबको इतनी शक्ति दे कि हम सब भाई बहन मिल के इस मुसीबत से बाहर आ जाएं। और एक बार फिर से वो जिंदगी दुबारा खड़ी हो सके। मैं सभी से प्यार करता हूं और उनका सम्मान करता हूं। अगर मैंने कुछ गलत कहा है, अगर मैंने किसी को ठेस पहुंचाई है, तो मुझे माफ करें अगर मैंने कुछ भी गलत कहा हो।"

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar ने भारत में 200 CR का आंकड़ा किया पार, देखें अक्षय खन्ना की मूवी का हर दिन का कलेक्शन
Dhurandhar देखने पहुंचे Allu Arjun, ऋतिक के शॉकिंग रिएक्शन के बाद पुष्पा के रिव्यू का इंतजार