
Maulvi said Jai Shri Ram in Bajrangi Bhaijaan : बजरंगी भईजान के डायरेक्टर कबीर खान ने खुलासा किया कि सीबीएफसी ने 'बजरंगी भाईजान' से 'मौलवी' ओम पुरी का 'जय श्री राम' वाला सीन हटाने को कहा था, लेकिन वे इसके लिए कतई तैयार नहीं थे। उन्होंने 'इसके लिए लड़ाई लड़ी' । आखिरकार इसमें उन्हें बड़ी सफलता मिली।
बजरंगी भाईजान के रिलीज के 10 साल पूरे
बजरंगी भाईजान के 10 साल पूरे होने पर, डायरेक्टर कबीर खान ने खुलासा किया कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म से एक सीन हटाने को कहा था जिसमें ओम पुरी, जिन्होंने एक पाकिस्तानी मौलवी का किरदार निभाया था, वे पवन सेे 'जय श्री राम' कहते हैं। कबीर खान ने याद करते हुए कहा, "हमने इसके लिए सेंसर बोर्ड से लड़ाई लड़ी... फिर जब यह लाइन पर्दे पर दिखाई गई तो मुसलमानों से भरा एक थिएटर खुशी से झूम उठा।" कबीर खान ने इस फिल्म की कुछ बीटीएस तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं।
कबीर खान ने बजरंगी भाईजान फिल्म का सबसे फेवरेट सीन भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। यूं तो इस फिल्म का हर सीन खास है, लेकिन बेटी मुन्नी ने जिस तरह भोलेपन से एक्टिंग की है, उसके लिए तो दर्शक मुरीद हो गए थे। फिल्म का क्लाइमेक्स सबसे ज्यादा पसंद किया गया था। इसमें मुन्नी का अपने मामा को आवाज लगाना और फऱ गले लगना, इस दृश्य ने हर आंख को नम कर दिया था। डायरेक्टर कबीर खान ने अपनी इंस्टा पोस्ट में इस सीन को शेयर किया है। इसे पूरी फिल्म का सबसे अहम और पसंदीदा सीन भी बताया है।
देखें क्लाइमेक्स की सबसे फेवरेट सीन-
अपडेट जारी है