उमेश शुक्ला ने अक्षय कुमार और परेश रावल-स्टारर 'ओएमजी' का डायरेक्शन किया है । फिल्म मेकर ने फिल्म की रिलीज के दौरान गॉडमेन से जान से मारने की धमकियां मिलने को याद किया है ।
एंटरटेनमेंट डेस्क : अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी ( Akshay Kumar, Pankaj Tripathi ) स्टारर और अमित राय के डायरेक्शन वाली 'OMG 2' 11 अगस्त को रिलीज़ होगी । 'OMG 2' को रिलीज को लेकर संदेह भी जताया जा रहा है। इस बीच फिल्म मेकर उमेश शुक्ला ने फिल्म की पहले भाग को लेकर विवाद को याद किया है। बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर इसकी टक्कर सनी देओल और अमीषा पटेल की 'गदर 2' से होगी।
'ओएमजी' के डायरेक्टर ने बताई उन दिनों की सच्चाई
उमेश शुक्ला ने अक्षय कुमार और परेश रावल-स्टारर 'ओएमजी' का डायरेक्शन किया है । फिल्म मेकर ने फिल्म की रिलीज के दौरान गॉडमेन से जान से मारने की धमकियां मिलने को याद किया है । उमेश शुक्ला ने गॉडमैन द्वारा उनकी फिल्म को लेकर छिड़े विवाद के बारे में बात की है। उन्होंने कहा कि "गॉडमेन को लेकर जो विवाद हुआ था, वह बहुत बड़ा नहीं था। जिस तरह से आजकल चीजें विवादों में घिर रही हैं, कम से कम उतना कुछ नहीं हुआ था। दर्शकों ने इस फिल्म को आखिरकार एक्सेप्ट किया। यह फिल्म बच्चों के बीच भी लोकप्रिय हुई।
बाबाओं ने दी थी जान से मारने की धमकी
हालांकि, जब फिल्म रिलीज हुई मुझे 2-3 बड़े बाबाओं से धमकी भरे फोन आए । उन्होंने मुझसे कहा, 'तुम जीवित नहीं बचोगे। तुम्हें पता नहीं है कि हम कितने पावरफुल हैं। तुम्हें मार दिया जाएगा।' मेरे पास उनके लिए कोई जवाब नहीं था लेकिन मैं डरता नहीं था या तो उनकी कॉलें,'' उन्होंने याद किया।
'ओह माय गॉड 2' की डिटेल
अमित राय के डायरेक्शन वाली इस फिल्म में अक्षय कुमार भगवान शिव के अवतार में हैं। 'ओएमजी 2' में यामी गौतम, पंकज त्रिपाठी और रामायण फेम अरुण गोविल भी नजर आएंगे । यह मूवी 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। कॉमेडी-ड्रामा 2012 की हिट फिल्म 'ओएमजी- ओह माय गॉड' का सीक्वल है। सूत्रों के मुताबिक, सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने 'OMG 2' में 20 कट्स लगाने के लिए कहा है। वहीं अक्षय कुमार के शइव वाले किरदार को उनके दूत से बदलने को कहा गया है।