'मैंने छिछोरी हरकत की...?', भड़कीं दिव्या खोसला कुमार प्रोड्यूसर पर बरस पड़ीं!

Published : Nov 21, 2025, 07:54 AM IST
Divya Khosla Kumar

सार

Divya Khosla Kumar ने 2024 में 'सावी' और 'जिगरा' फिल्म विवाद को लेकर मुकेश भट्ट के साथ हुई एक फोन कॉल का ऑडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। इस खुलासे ने इंडस्ट्री में लॉबिंग और टैलेंट दबाने के मुद्दे को उजागर किया है।

प्रोड्यूसर भूषण कुमार की पत्नी और एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार ने सोशल मीडिया एक ऑडियो क्लिप शेयर की है, जो उनके और निर्माता मुकेश भट्ट के बीच हुई बातचीत की है। इसमें दिव्या भट्ट पर भड़क रही हैं और उन्हें फटकार लगा रही हैं। यह सब उस विवाद से जुड़ा हुआ है, जो 2024 में दिव्या की फिल्म 'सावी' और आलिया भट्ट स्टारर 'जिगरा' की रिलीज के समय हुआ था। दिव्या ने ऑडियो शेयर करने के पीछे की वजह भी बताई है। उनकी मानें तो हैरान करने वाले खुलासे ने उन्हें यह ऑडियो क्लिप पब्लिकली शेयर करने पर मजबूर किया है।

दिव्या खोसला कुमार ने जताई हैरानी

दिव्या ने ऑडियो क्लिक के कैप्शन में लिखा है, "इस खुलासे से मैं गहरे सदमे में हूं। हाल ही में मुझे जो पता चला वह हैरान करने वाला और दिल तोड़ने वाला है। भारी मन से मुझे लगता है कि जनता के सामने सच रखना चाहिए। खासकर उन सभी कलाकारों और फैन्स के लिए, जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में हायरार्की, लॉबिंग और गेटकीपिंग का सामना किया है। दुर्भाग्य से मेरे पास मिस्टर मुकेश भट्ट और मेरे बीच टेलीफोन पर हुई बातचीत को सबके सामने लाने के अलावा कोई चारा नहीं बचा है। ताकि लोग खुद सुन लें कैसे कुछ ग्रुप करियर खराब करने और असली टैलेंट को बाहर करने की कोशिश कर रहे हैं। यह बर्ताव मंजूर नहीं है और इसे नॉर्मलाइज नहीं किया जा सकता। आवाज़ उठाने का समय आ गया है। वक्त आ गया है कि हम इंडस्ट्री माफिया को सामने लाएं। मैं अपनी आवाज़ उठाऊंगी और इससे लड़ाई लडूंगी।"

दिव्या खोसला के ऑडियो में क्या कुछ बातचीत हुई?

ऑडियो क्लिप में दिव्या कह रही हैं, "सर, लेकिन नेट पर ये क्या आया हुआ है? आपने कुछ बोला है मेरे अगेंस्ट (खिलाफ) कि मैंने छिछोरी हरकत की है। आलिया (भट्ट) की जो जिगरा की कॉन्ट्रोवर्सी है, वो मैंने पब्लिसिटी स्टंट की है।" जवाब में मुकेश भट्ट कह रहे हैं, "ना मेरे को किसी ने पूछा, ना मैंने किसी को बोला है। यह लोगों का बनाया हुआ है।" फिर दिव्या कहती हैं, "...और सर यह मेरे जन्मदिन पर सामने आया। मैं हरान हूं, क्योंकि लोग मुझे मैसेज कर रहे हैं।" भट्ट जवाब देते हैं, "बेटा यह सब प्लांड है। बात यह है कि यह तुम्हारे बर्थडे पर आया है। इसका मतलब है कि कोई तुम्हे आहत करना चाहता है और जानबूझकर यह प्लान किया है। पहली बात तो मुझे पता नहीं था कि आज तुम्हारा बर्थडे है और मैं ऐसी हरकत नहीं करता। अब तुम तो मुझे जानती हो बेटा।" इसके बाद दिव्या शांत होती हैं और कहती हैं कि वे भट्ट का बेहद सम्मान करती हैं। अंत में भट्ट उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हैं।

 

 

क्या है दिव्या खोसला-मुकेश भट्ट का पूरा मामला

20 नवम्बर को जब दिव्या खोसला कुमार अपना 38वां जन्मदिन मना रही थीं, तब मीडिया में मुकेश भट्ट के हवाले से एक खबर वायरल हुई थी। दावा किया गया था कि मुकेश भट्ट ने फिल्म 'सावी' और 'जिगरा' की रिलीज के वक्त हुए विवाद को दिव्या का पब्लिसिटी स्टंट बताया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, मुकेश भट्ट ने कहा था कि आलिया भट्ट बड़ी स्टार हैं और उन्हें पब्लिसिटी के लिए इस तरह की छिछोरी हरकत करने की ज़रूरत नहीं है। गौरतलब है कि 2024 में दिव्या खोसला कुमार ने दावा किया था कि आलिया भट्ट की फिल्म 'जिगरा' की कहानी उनकी फिल्म 'सावी' की नक़ल है। दिव्या ने यह दावा अभी किया था कि 'जिगरा' के मेकर्स ने खाली थिएटर की तस्वीर शेयर कर बॉक्स ऑफिस पर नंबर्स की हेराफेरी की थी। उनके बयान के बाद दोनों फिल्मों की टीमों के बीच बवाल मच गया था।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Akhanda 2 Postponed: ऐसा क्या हुआ कि रिलीज से 24 घंटे पहले पोस्टपोन हुई 'अखंड 2'?
Dhurandhar Review: खतरनाक एक्शन-थ्रिलर से भरी रणवीर सिंह की फिल्म, क्लाइमैक्स धांसू