Sunny Deol की किस फिल्म में हुई सलमान खान की एंट्री, किरदार को लेकर भी हुआ खुलासा

Published : Nov 20, 2025, 04:06 PM IST
salman khan in sunny deol film gabru

सार

सनी देओल और सलमान खान दोनों ही सुपरस्टार्स इन दिनों अलग-अलग कारणों से चर्चा में बने हुए हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि सलमान, सनी की एक अपकमिंग फिल्म नजर आएंगे। इसमें उनका किरदार किस तरह का होगा, इसका भी खुलासा हो गया है। ये खबर सुनते ही फैन्स खुश हैं।

सनी देओल एक तरफ जहां अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं, दूसरी ओर वे अपने पिता धर्मेंद्र की सेहत को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। वहीं, सलमान खान विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 19 के साथ अपनी फिल्म बैटल ऑफ गलवान को लेकर सुर्खियों में हैं। इसी बीच दोनों ही स्टार्स को लेकर एक धांसू खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि सलमान, सनी के साथ एक बार फिर स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। वे सनी की एक अपकमिंग मूवी में स्पेशल कैमियो करते दिखेंगे। आइए, जानते हैं इसके बारे में डिटेल में...

सनी देओल की किसी फिल्म में नजर आएंगे सलमान खान

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सनी देओल की फिल्म गबरू में सलमान खान एक्टेंड कैमियो रोल में नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि इस फिल्म के मेकर्स को एक ऐसे स्टार की जरूरत थी, जो इस मूवी में सनी के साथ फिट लगे। इसके लिए सलमान को अप्रोच किया गया और वे भी इस मूवी में काम करने के लिए तैयार हो गए। बताया जा रहा है कि फिल्म में सलमान के 3 सीन होंगे, जो वे आने वाले एक साल के अंदर शूट करेंगे। आपको बता दें कि सनी ने कुछ दिन पहले अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म गबरू की घोषणा करते हुए एक टीजर वीडियो शेयर किया था। इस टीजर को फैन्स द्वारा काफी पसंद किया गया। सभी इस मूवी को देखने का बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। ये मूवी 13 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें... 120 Bahadur की स्क्रीनिंग में बॉलीवुड सितारों का मेला, 8 PHOTOS में देखें कौन-कौन पहुंचा

सनी देओल-सलमान खान का वर्कफ्रंट

सनी देओल के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस साल उनकी फिल्म जाट आई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का बिजनेस किया। बताया जा रहा है कि इसका सीक्वल भी बन रहा है। वहीं, इन दिनों वे अपनी फिल्म बॉर्डर 2 को लेकर भी चर्चा में हैं। ये मूवी 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी। ये एक वॉर ड्रामा एक्शन फिल्म है। इसके अलावा भी उनकी कई सारी फिल्में पाइपलाइन में हैं। सलमान खान की बात करें तो इस साल आई उनकी फिल्म सिकंदर फ्लॉप रही। अब उनका पूरा फोकस अपकमिंग फिल्म बैटल ऑफ गलवान पर हैं। वे इस मूवी की लगातार शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म जून 2026 में रिलीज होगी। वहीं, वे इन दिनों रियलिटी शो बिग बॉस 19 भी होस्ट कर रहे हैं, जिसका फिनाले 7 दिसंबर को है।

ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19: प्रणित मोरे के भाई ने बदला माहौल, हंसी-मजाक में उड़ाई इनकी खिल्ली

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dharmendra का बर्थडे सेलिब्रेशन, सनी देओल पहुंचे बेटे के साथ-घर के बाहर जमा फैन्स
Dharmendra का आखिरी मैसेज, भारत-पाकिस्तान के लिए कही थी यह बात, देखें VIDEO