
21 नवंबर को सिनेमाघरों में काफी धमाका और गदर देखने मिलने वाला है। दरअसल, शुक्रवार को साउथ-बॉलीवुड से लेकर कुछ हॉलीवुड फिल्में भी रिलीज हो रही हैं। हालांकि, इनमें से फिलहाल 2 मूवीज की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है। ये हैं 120 बहादुर और मस्ती 4। वैसे तो दोनों फिल्मों का सब्जेक्ट डिफरेंट हैं, फिर भी लोगों में इनको देखने का क्रेज काफी है। इसी बीच ट्रेड एनालिस्ट्स ने दोनों ही फिल्मों के पहले दिन के कलेक्शन को लेकर प्रिडिक्शन किया है। आइए, जानते हैं दोनों फिल्मों का ओपनिंग डे का हाल...
फरहान अख्तर और राशि खन्ना की फिल्म 120 बहादुर इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसे शानदार रिस्पॉन्स मिला था। खबरों की मानें तो इस मूवी को देखने के लिए सभी बेताब हैं। कोईमोई की रिपोर्ट की मानें तो इस वॉर ड्रामा फिल्म को शुरू में लिमिटेड स्क्रीन्स पर ही रिलीज किया जाएगा। इसे देखते हुए ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि ये ओपनिंग डे पर ढाई से चार करोड़ का नेट कलेक्शन कर सकती हैं। बता दें कि फिल्म 120 बहादुर 1962 के रेजांग ला की जंग पर बेस्ड 120 बहादुर सैनिकों की सच्ची कहानी है, जिन्होंने 3000 चीनी सैनिकों के खिलाफ अपनी पोस्ट का बचाव किया। फिल्म में फरहान मेजर शैतान सिंह का रोल प्ले कर रहे हैं। फिल्म के डायरेक्टर रजनीश घई है और इसे रितेश सिधवानी, अमित छाबरा और फरहान ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म का रनटाइम 137 मिनट है।
ये भी पढ़ें...120 Bahadur की स्क्रीनिंग में बॉलीवुड सितारों का मेला, 8 PHOTOS में देखें कौन-कौन पहुंचा
डायरेक्टर मिलाप जावेरी की फिल्म मस्ती 4 एक एडल्ट कॉमेडी फिल्म है। ये मस्ती फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म है, जो 21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म की कहानी कुछ ऐसी है कि 3 नाखुश पति अपनी उबाऊ शादी को खत्म करने की प्लानिंग करते हैं। इसके बाद उनके साथ क्या-क्या होता ये देखने मजेदार होगा। इसी बीच ट्रेड एनालिस्ट्स ने फिल्म के पहली दिन के कलेक्शन का अनुमान लगाया है। उनका कहना है कि मूवी ओपनिंग डे पर 2-3 करोड़ का बिजनेस कर पाएगी। फिल्म की कहानी फारुख धोंडी, अभिनव वैद्य और मिलाप जावेरी ने लिखी है। इसके प्रोड्यूसर ए झुनझुनवाला, शिखा करण अहलूवालिया, इंद्र कुमार, अशोक ठकेरिया, विवेक ओबेरॉय, एकता आर कपूर और शोभा कपूर हैं।
ये भी पढ़ें... Mastiii 4 पर सेंसर ने लगाए 7 कट, इस दिन रिलीज होगी विवेक ओबेरॉय-रितेश देशमुख की फिल्म