विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख और आफताब शिवदासानी की फिल्म मस्ती 4 को लेकर ताजा जानकारी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि फिल्म को सीबीएफसी से मामूली कट्स के साथ 'ए' सर्टिफिकेट मिल गया है। बोर्ड ने कुछ डायलॉग्स और सीन्स में मॉडिफिकेशन करने को कहा था।
डायरेक्टर मिलाप जावेरी की फिल्म मस्ती 4 इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे सोशल मीडिया पर पसंद भी किया गया और इसकी जमकर आलोचना भी हुई थी। इसी बीच खबर आ रही है कि फिल्म को कुछ कट्स के बाद सीबीएफसी यानी सेंसर बोर्ड ने ए सर्टिफिकेट दे दिया है। सेंसर बोर्ड द्वारा फिल्म से नौ सेकंड का एक शॉट हटाने और 30 सेकंड का एक सीन छोटा करने को कहा गया था। रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी की ये एक कॉमेडी फिल्म है, जो मस्ती फ्रेंचाइजी की चौथी मूवी है।
कब रिलीज हो रही मस्ती 4
रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी की फिल्म मस्ती 4 इसी शुक्रवार यानी 21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। ये एक एडल्ट कॉमेडी फिल्म है, जिसे 18 साल के कम उम्र के दर्शक नहीं देख पाएंगे। इसमें 3 डायलॉग्स में चेंज किए गए, एक को पूरी तरह से बदला गया। साथ ही' बहन' शब्द को बदला गया और इसके अलावा आइटम शब्द को भी रिप्लेस किया गया। ऐल्कोहॉल ब्रांड नाम में भी बदलाव किया गया। आवश्यक बदलाव किए जाने के बाद मस्ती 4 को 17 नवंबर को ए सर्टिफिकेट दिया गया। सेंसर सर्टिफिकेट में फिल्म का फाइनल रनटाइम 144.17 मिनट बताया गया है, जो 2 घंटे 24 मिनट और 17 सेकंड के बराबर है। आपको बता दें कि मस्ती 4 के डायरेक्टर मिलाप जावेरी है, जिनकी हालिया रिलीज फिल्म एक दीवाने की दीवानियत ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर गदर मचाया था।
ये भी पढ़ें... De De Pyaar De 2 Day 5: अजय देवगन की फिल्म खस्ता हाल, फिर भी बजट निकालने के करीब
फिल्म मस्ती 4 के बारे में
सालों बाद मस्ती फ्रेंचाइजी की फिल्म मस्ती 4 आ रही है। स्क्रीन पर एक बार फिर विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख और आफताब शिवदासानी की तिकड़ी देखने को मिलेगी। फिल्म में दिखाया जाएगा कि तीनों दोस्त जीवन का आनंद लेने की कोशिश करते हुए एक बार फिर खुद को मुसीबत में डाल लेते हैं। स्थिति तब और पागलपन में बदल जाती है जब इसमें अपराधी शामिल हो जाते हैं। फिल्म में पति और पत्नियों के बीच ढेरों गलतफहमियां हो जाती हैं और कई चीजें बिगड़ भी जाती हैं। खबरों की मानें तो फिल्म को यूके की कई लोकेशन पर शूट किया गया है। फिल्म में रूही सिंह, श्रेया शर्मा, एल्नाज नोरोजी, नतालिया जानोसजेक, शाद रंधावा, निशांत सिंह मलकानी, अरशद वारसी, तुषार कपूर और नरगिस फाखरी भी हैं। ओटीटी प्ले की मानें तो फिल्म के सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद इसे जी5 पर स्ट्रीम किया जाएगाा।
ये भी पढ़ें... 2026 की बॉलीवुड की 5 मोस्ट अवेटेड पैन इंडिया मूवीज, एक का आ रहा धांसू सीक्वल
