
Celebs Vocal for Local Message: दिवाली सिर्फ रोशनी और मिठाइयों का त्योहार नहीं है, बल्कि 'अपनों से जुड़ने' और 'अपनों के साथ खुशियां बांटने' का भी समय है। इस बार कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने सोशल मीडिया पर #VocalForLocal और #Swadeshi को बढ़ावा देने का खूबसूरत मैसेज दिया है। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए उनके वीडियो और पोस्ट्स ने लोगों के दिल जीत लिए हैं और सबको याद दिलाया है कि इस दिवाली सिर्फ सामान नहीं, अपनापन खरीदिए।'
नेशनल क्रश और 'एनिमल' फेम एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'ऐसी चीज़ों से खरीदारी करने में कुछ खास बात होती है, जहां लोग आपका नाम, आपकी पसंद और आपका अंदाज जानते हैं। इस दिवाली, मैं लोकल चुन रही हूं, क्योंकि हर छोटी दुकान का दिल बड़ा होता है।' उनका यह मैसेज सीधा दिल को छू रहा है और बताता है कि लोकल बिजनेस सिर्फ दुकान नहीं, एक रिश्ते की शुरुआत हैं।
धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा,'दिवाली की रौशनी तब पूरी लगती है जब खुशियां अपने अपनों के साथ बांटी जाएं। आइए अपने लोकल शॉप्स और अपने लोगों का सपोर्ट करें और साथ में मिलकर खुशियों की रौशनी फैलाएं।'
टीवी की पसंदीदा स्टार रूपाली गांगुली ने अपनी इंस्टा पोस्ट में लिखा, 'एक त्योहार से दूसरे तक, हमारी लोकल दुकानों की गर्मजोशी कभी कम नहीं होती। इस बार, खरीदेंगे वहीं से, अपने अपनों से। आइए भारत का जश्न मनाएं और बनें #VocalForLocal'
कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने लिखा, 'दिवाली पर सब कुछ नया लेना जरूरी नहीं, बस अपने लोगों से लेना जरूरी है। लोकल से खरीदें, लोकल से मुस्कुराएं और लोकल से सेलिब्रेट करें!' उनका अंदाज हमेशा की तरह दिलचस्प था और मैसेज साफ कि लोकल खरीदें, लोकल मुस्कान बांटें।
म्यूजिक मास्टर शंकर महादेवन ने लिखा, 'हर मिठाई की मिठास बढ़ जाती है जब वह अपने शहर की दुकान से आती है। इस दिवाली, अपनी खुशियों का सुर बनाएं #VocalForLocal के साथ।'
इसे भी पढ़ें- ये हैं बॉलीवुड के 10 बड़े धन कुबेर, पहले और दसवें स्टार की नेट वर्थ में 11907 CR का अंतर
इसे भी पढ़ें- Diwali Lyrics Song: दिवाली को बनाएं म्यूजिकल, दीप पर्व को खास बनाते ये 5 गाने
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।