इस दिवाली सिर्फ सामान नहीं, अपनापन खरीदिए, इन 5 सेलिब्रिटीज का मैसेज दिल छू लेगा

Published : Oct 18, 2025, 10:26 PM IST
Celebs Vocal for Local Message

सार

Diwali 2025 Swadeshi Shopping: इस दिवाली बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने 'वोकल फॉर लोकल' और ‘स्वदेशी’ का खूबसूरत मैसेज दिया है। तृप्ति डिमरी से लेकर रूपाली गांगुली जैसे सितारों ने बताया कि इस बार सिर्फ सामान नहीं, अपनापन खरीदें। 

Celebs Vocal for Local Message: दिवाली सिर्फ रोशनी और मिठाइयों का त्योहार नहीं है, बल्कि 'अपनों से जुड़ने' और 'अपनों के साथ खुशियां बांटने' का भी समय है। इस बार कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने सोशल मीडिया पर #VocalForLocal और #Swadeshi को बढ़ावा देने का खूबसूरत मैसेज दिया है। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए उनके वीडियो और पोस्ट्स ने लोगों के दिल जीत लिए हैं और सबको याद दिलाया है कि इस दिवाली सिर्फ सामान नहीं, अपनापन खरीदिए।'

तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri)

नेशनल क्रश और 'एनिमल' फेम एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'ऐसी चीज़ों से खरीदारी करने में कुछ खास बात होती है, जहां लोग आपका नाम, आपकी पसंद और आपका अंदाज जानते हैं। इस दिवाली, मैं लोकल चुन रही हूं, क्योंकि हर छोटी दुकान का दिल बड़ा होता है।' उनका यह मैसेज सीधा दिल को छू रहा है और बताता है कि लोकल बिजनेस सिर्फ दुकान नहीं, एक रिश्ते की शुरुआत हैं।

 

 

माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit)

धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा,'दिवाली की रौशनी तब पूरी लगती है जब खुशियां अपने अपनों के साथ बांटी जाएं। आइए अपने लोकल शॉप्स और अपने लोगों का सपोर्ट करें और साथ में मिलकर खुशियों की रौशनी फैलाएं।'

 

 

रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly)

टीवी की पसंदीदा स्टार रूपाली गांगुली ने अपनी इंस्टा पोस्ट में लिखा, 'एक त्योहार से दूसरे तक, हमारी लोकल दुकानों की गर्मजोशी कभी कम नहीं होती। इस बार, खरीदेंगे वहीं से, अपने अपनों से। आइए भारत का जश्न मनाएं और बनें #VocalForLocal'

 

 

सुनील ग्रोवर (Sunil Grover)

कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने लिखा, 'दिवाली पर सब कुछ नया लेना जरूरी नहीं, बस अपने लोगों से लेना जरूरी है। लोकल से खरीदें, लोकल से मुस्कुराएं और लोकल से सेलिब्रेट करें!' उनका अंदाज हमेशा की तरह दिलचस्प था और मैसेज साफ कि लोकल खरीदें, लोकल मुस्कान बांटें।

 

 

शंकर महादेवन (Shankar Mahadevan)

म्यूजिक मास्टर शंकर महादेवन ने लिखा, 'हर मिठाई की मिठास बढ़ जाती है जब वह अपने शहर की दुकान से आती है। इस दिवाली, अपनी खुशियों का सुर बनाएं #VocalForLocal के साथ।'

 

 

इसे भी पढ़ें- ये हैं बॉलीवुड के 10 बड़े धन कुबेर, पहले और दसवें स्टार की नेट वर्थ में 11907 CR का अंतर

इसे भी पढ़ें- Diwali Lyrics Song: दिवाली को बनाएं म्यूजिकल, दीप पर्व को खास बनाते ये 5 गाने

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Tere Ishk Mein BO Collection Day 8: फिल्म 100 करोड़ के करीब, जानिए कितनी कर ली कमाई?
Dhurandhar बनी 2025 की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर, इन 2 फिल्मों को छोड़ बाकी सबको पछाड़ा