पूजा बेदी को इस वजह से सताया था अबॉर्शन का डर, सालों बाद किया बड़ा खुलासा

Published : Oct 18, 2025, 07:40 PM IST
Pooja Bedi

सार

एक्ट्रेस पूजा बेदी ने अपने भाई सिद्धार्थ की आत्महत्या पर बात की। सिजोफ्रेनिया से पीड़ित सिद्धार्थ ने 25 साल की उम्र में जान दे दी। उस वक्त प्रेग्नेंट पूजा ने बच्चे के लिए खुद को संभाला और शांत रहीं।

कबीर बेदी की बेटी और एक्ट्रेस पूजा बेदी ने हाल ही में बातचीत के दौरान अपने भाई सिद्धार्थ बेदी की 25 साल की उम्र में हुई दुखद आत्महत्या के बारे में खुलकर बात की। साल 1997 में उन्हें सिजोफ्रेनिया का पता चला था। उन्होंने बताया कि कैसे, जब वो अलाया एफ के साथ प्रेग्नेंट थीं, तो उन्हें इस खबर पर अपने रिएक्शन का डर था।

पूजा बेदी का खुलासा

पूजा ने खुलासा किया कि भाई सिद्धार्थ की मौत एक बहुत बड़ा सदमा थी। उन्होंने कहा कि जब सिद्धार्थ निधन हुआ था, तब पापा कबीर बेदी, उनके साथ अमेरिका में थे , और यह उनके लिए बेहद मुश्किल था, खासकर कमरे में एंटर करना और उस त्रासदी को देखना, वो एक ऐसा पल था जिसकी मैं कल्पना भी नहीं कर सकतीं।

पूजा ने आगे कहा, 'उन्होंने मुझे शांत करने की कोशिश की। मैं अपने पेट में पल रहे बच्चे के लिए शांत रहना चाहती थी। मैं नहीं चाहती थी कि इस सदमे की वजह से मेरा अबॉर्शन हो जाए या मेरे बच्चे पर कोई असर पड़े। मैं पॉजिटिव रही। मैं उससे बहुत प्यार करती थी और उसे याद करती थी, लेकिन मुझे पता था कि उसका सफर खत्म हो चुका है और मेरा सफर अभी जारी रहना बाकी है।' पूजा ने बताया कि सिद्धार्थ ने अपने आखिरी नोट में परिवार के लिए मैसेज छोड़े थे, जिसमें उनके और अलाया के लिए एक बहुत ही प्यारा मैसेज और उनकी मां के लिए एक नोट भी शामिल था।

ये भी पढ़ें..

Bigg Boss TVR Report Card: हिंदी, तमिल, तेलुगु वर्जन को देख रहे कितने लोग, किसकी रेटिंग सबसे ज्यादा?

Bigg Boss 19 में इस शख्स के आने से अमाल मलिक का हुआ रो रोकर बुरा हाल, देखें वीडियो

पूजा बेदी के भाई को थी क्या बीमारी?

पूजा बेदी ने आगे कहा, 'वह अमेरिका में थे। मैं भारत में थी। मैं अपनी चुनौतियों से जूझ रही थी, शादीशुदा थी और एक आदर्श पत्नी बनने की कोशिश कर रही थी। जब वो तकलीफ में थे, तब मैं व्यस्त थी। शुरुआत में, उनका सही इलाज नहीं हो पाया। पहले उन्होंने कहा कि वो डिप्रेशन में है, फिर बाइपोलर डिसऑर्डर। सिजोफ्रेनिया को डाइगनोज करने में काफी समय लग गया।' अपने बचपन के रिश्ते को याद करते हुए, पूजा ने बताया कि वो और सिद्धार्थ एक-दूसरे से बिल्कुल अलग नहीं थे, सब कुछ शेयर करते थे, यहां तक कि एक ही बेडरूम और कभी-कभी एक ही टूथब्रश भी। उन्होंने आगे बताया कि उनके दोस्त एक जैसे थे, उन्हें एक जैसा खाना पसंद था और दोनों एक ही बोर्डिंग स्कूल में पढ़ते थे।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Tere Ishk Mein BO Collection Day 8: फिल्म 100 करोड़ के करीब, जानिए कितनी कर ली कमाई?
Dhurandhar बनी 2025 की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर, इन 2 फिल्मों को छोड़ बाकी सबको पछाड़ा