Eid-ul-Adha 2023 : सलमान खान की पूरी फैमिली ने इस अंदाज़ में मनाई ईद, शेयर की पिक्स

Published : Jun 29, 2023, 09:06 PM ISTUpdated : Jun 29, 2023, 09:18 PM IST
Salman Khan

सार

ईद के मौके पर  सलमान खान का पूरा घर साथ में दिखा, उनके राइटर पिता सलीम खान, मां सलमा खान सोफे पर बैठे हुए हैं । उनकी बहनें अर्पिता खान और अलवीरा खान भी इस फोटो फ्रेम में नजर आ रहीं हैं । भाई अरबाज खान और सोहेल खान भी ईद के मौके पर साथ ही मौजूद थे।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Eid-ul-Adha 2023 : सलमान खान ने 29 जून को ईद के मौके पर अपने सोशल मीडिया पर अपने पूरे परिवार के साथ त्यौहार सेलीब्रेशन की तस्वीर शेयर की है। ईद-उल-अदहा ( Eid-ul-Adha 2023 ) की फैंस को दिखाई एक झलक में उनकी पूरी फैमिली नज़र आ रही है । सलमान खान ने काफी अरसे बाद अपनी फैमिली की एक तस्वीर शेयर की है। हालांकि इसमें हेलेन दिखाई नहीं दे रही हैं ।

सलमान खान ने शेयर की फैमिली पिक

वायरल पिक्स फोटो में सलमान खान, उनके राइटर पिता सलीम खान, मां सलमा खान सोफे पर बैठे हुए हैं । उनकी बहनें अर्पिता खान और अलवीरा खान भी इस फोटो फ्रेम में नजर आ रहीं हैं । भाई अरबाज खान और सोहेल खान भी ईद के मौके पर साथ ही मौजूद थे। पूरी फैमिली ने ईद पर हंसते मुस्कुराते हुए पोज दिए हैं।

 

 

तब्बू सहित फैंस ने दी ईद की मुबारकबाद

सलमान ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "ईद उल अजहा मुबारक।" पोस्ट शेयर करने के तत्काल बाद, कॉमेन्ट की झड़ी लगी गई । इसमें कई सेलेब्रिटी ने सलमान की फैंस को ईद की मुबारकबाद दी। तब्बू और मान्यता दत्त ने रेड हार्ट वाले इमोजी दिए । वहीं बिग बॉस कंटेस्टेंट अब्दु रोज़िक ने लिखा “ईद मुबारक भाईजान,” ।

सलमान खान होस्ट कर रहे बिग बॉस ओटीटी

दबंग खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे इस समय बिग बॉस ओटीटी 2 को होस्ट कर रहे हैं । ये रियलिटी शो का नया सीज़न 17 जून को जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रहा है। इस बार बेबिका धुर्वे, जिया शंकर, अविनाश सचदेव, पलक पुरसवानी, फलक नाज़, आकांक्षा पुरी, जद हदीद, मनीषा रानी, ​​अभिषेक मल्हान, पूजा भट्ट साइरस ब्रोचा ने बीबी हाउस में एंट्री की है।

ये भी पढ़ें - 

ईद की खुशियों पर चार चांद लगाते हैं ये गाने, बार-बार सुनने को हो जाएंगे मजबूर

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी