Love Sex Aur Dhokha 2: फैमिली के साथ मत देखना, Teaser से पहले चौंकाने वाले डिस्क्लेमर, WATCH VIDEO

Published : Apr 01, 2024, 04:13 PM IST
Love Sex Aur Dhokha 2 Teaser

सार

Love Sex Aur Dhokha 2 Teaser. प्रोड्यूसर एकता कपूर और डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी की फिल्म लव सेक्स धोखा 2 का सोमवार को रिलीज किया गया। सामने आए टीजर से पहले डिस्क्लेमर दिया है कि फैमिली के साथ मत देखना। फिल्म 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी (Dibakar Banerjee) की फिल्म लव सेक्स और धोखा 2 (Love Sex Aur Dhokha 2) का टीजर सोमवार को रिलीज किया गया। टीजर रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर गदर मच गया है। प्रोड्यूसर एकता कपूर (Ekta Kapoor) की यह फिल्म 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। आपको बता दें कि टीजर के शुरू होते ही एक डिस्क्लेमर दिया गया है, जिसमें लिखा है फिल्म बच्चों के लिए नहीं है और इसे फैमिली के साथ न देखें। इस डिस्क्लेमर को देख कईयों के होश उड़ गए हैं। बता दें कि 2010 में आई फिल्म लव सेक्स और धोखा की यह दूसरा पार्ट है।

 

 

कैसा है Love Sex Aur Dhokha 2 का टीजर

बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले एकता कपूर अपनी फिल्म Love Sex Aur Dhokha 2 के टीजर के बाद फिर सुर्खियों में आ गई हैं। फिल्म के टीजर में काफी बोल्ड सीन्स है। टीजर को देखने के बाद ऐसा नहीं लगता कि यह कोई बॉलीवुड फिल्म है। फिल्म के टीजर में मौनी रॉय, स्वातिका मुखर्जी, तुषार कपूर, अन्नू मलिक और उर्फी जावेद भी दिखाई दे रहे हैं। फिल्म के टीजर को बालाजी टेलीफिल्म्स के इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। टीजर का वीडियो शेयर कर लिखा- निगलना आसान, विरोध करना मुश्किल...LSD2 का पहला डोज आ गया #LoveSexAurDhoka2Teaser. #LoveSexAurDhoka2 19 अप्रैल से सिनेमाघरों में।

दिबाकर बनर्जी ने शेयर किया वीडियो

आपको बता दें कि फिल्म Love Sex Aur Dhokha 2 के टीजर रिलीज पहले डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी ने वीडियो शेयर कर चेतावनी दी थी। उन्होंने वीडियो पर कैप्शन लिखा था- ये लव सेक्स और धोखा 2 के हमारे अगले वीडियो के कंटेंट के लिए एक चेतावनी है। हालांकि, ये आज की जनरेशन पर नजर डालेगा। फिल्म की प्रामाणिकता को बरकरार रखने के लिए कुछ शॉट्स दर्शकों को चौंका सकते हैं। दिबाकर वीडियो में बोल रहे हैं- लव सेक्स और धोखा बनाओ और सच न दिखाओ, ये तो पॉसिबल नहीं है। लव सेक्स और धोखा 2 में हमारे आस-पास की सच्चाई है और उसी को फिल्म में दिखाया गया है। उन्होंने चेतावनी भी दी कि अगर आप एडल्ट नहीं हैं तो भी फिल्म का ट्रेलर और टीजर मत देखना। जो एडल्ट हैं, उनसे मैं कहना चाहता हूं कि अगर आप फिल्म देखने आ रहे हैं, तो फैमिली के साथ न आए, ये फैमिली के साथ देखने वाली फिल्म नहीं है।

ये भी पढ़ें...

March 2024 में 17% गिरा BO कलेक्शन, 2022 के मुकाबाले 405 Cr का घाटा

April में बॉक्स ऑफिस पर धमाका करेंगी 10 फिल्में, फटाफट नोट करें डेट

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Farhan Akhtar की इकलौती सुपरहिट फिल्म, जो 4 सुपरस्टार ने कर दी थी रिजेक्ट
Ikkis Box Office Day 8: धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ने पहले हफ्ते में कितना बजट निकाला?