'Emergency' से पहले कंगना रनोट ने की BIG Deal, हुआ करोड़ों का फायदा, जानें कैसे

Published : Sep 10, 2024, 08:39 AM IST
kangana ranaut sells mumbai bandra bungalow

सार

कंगना रनोट ने अपनी फिल्म इमरजेंसी की रिलीज से पहले मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित अपना बंगला 32 करोड़ रुपए में बेच दिया है। उन्होंने यह बंगला 2017 में 20 करोड़ रुपए में खरीदा था। इस तरह उन्हें इस डील से 12 करोड़ रुपए का फायदा हुआ है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कंगना रनोट (Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी फिल्म इमरजेंसी (Emergency) को लेकर जबरदस्त लाइमलाइट में बनी हुई हैं। फिल्म के कुछ सीन्स को लेकर विवाद होने की वजह से इसे सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट नहीं मिला और ये तय तारीख यानी 6 सितंबर को रिलीज नहीं हो पाई। हालांकि, फिल्म में कुछ कट्स और बदलवा के बाद इसे सेंसर से सर्टिफिकेट मिल गया है। मूवी की रिलीज डेट अभी तय नहीं है। इसी बीच कंगना को लेकर एक खुश करने वाली खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि इमरजेंसी की रिलीज से पहले कंगना ने एक बड़ी डील की है, जिससे उन्हें करोड़ों का फायदा हुआ है। दरअसल, उन्होंने अपना मुंबई बांद्रा वाला बंगला बेच दिया, जिससे उन्हें 12 करोड़ का फायदा हुआ है।

कंगना रनोट ने 32 करोड़ में बेचा बांद्रा वाला बंगला

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंगना रनोट ने अपना मुंबई बांद्रा इलाके का बंगला बेच दिया है। इस बंगले की लीड 32 करोड़ रुपए में हुई है। आपको बता दें कि कंगना ने ये बंगला 2017 में 20 करोड़ में खरीदा था। अब इसे उन्होंने 32 करोड़ में बेच दिया है, जिससे उन्हें 12 करोड़ का फायदा हुआ है। बताया जा रहा है कि कंगना का यह बंगला 3075 वर्ग फुट में फैला है और इसमें 365 वर्ग फुट का पार्किंग एरिया भी है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंगना के बंगले की बिक्री का रजिस्ट्रेश इसी महीने की 5 तारीख को हुआ था। बताया जा रहा कि कंगना ने 1.92 करोड़ रुपए स्टाम्प ड्यूटी और 30,000 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस दी है। बिक्री के बाद कंगना के बंगले की नई मालिक कमलिनी होल्डिंग्स की पार्टनर श्वेता बथीजा हैं, जो तमिलनाडु से हैं।

कंगना रनोट का वर्कफ्रंट

आपको बता दें कि इस साल कंगना रनोट राजनीति में शमिल हुई और उन्होंने हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा की टिकिट पर चुनाव लड़ा और जीती। बात उनके वर्कफ्रंट की करें तो वे अपनी फिल्म इमरजेंसी का लेकर चर्चा में है। विवाद में फंसने के बाद सेंसर बोर्ड ने फिल्म के कुछ कट्स और बदलाव के बाद सर्टिफिकेट दिया है। फिलहाल कंगना ने फिल्म की नई रिलीज डेट घोषित नहीं की है। फैन्स बेताबी से इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें कि कंगना ने पिछले 3-4 साल से कोई हिट फिल्म नहीं दी है। बॉक्स ऑफिस पर उनकी धाकड़, तेजस, चंद्रमुखी 2, थलाइवी सहित अन्य फिल्में महा डिजास्टर साबित हुई। कंगना की अपकमिंग फिल्म के बारे में बात करें तो वे एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर में नजर आएंगी, जिसीक शूटिंग चल रही है।

ये भी पढ़ें...

OTT किंग है पंकज त्रिपाठी पर सबसे महंगा STAR कौन? देखें TOP 8 की लिस्ट

किसको था अक्षय कुमार के Gay होने पर शक, फिर जो हुआ जानकर उड़ेंगे होश

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar ने भारत में 200 CR का आंकड़ा किया पार, देखें अक्षय खन्ना की मूवी का हर दिन का कलेक्शन
Dhurandhar देखने पहुंचे Allu Arjun, ऋतिक के शॉकिंग रिएक्शन के बाद पुष्पा के रिव्यू का इंतजार