839 करोड़ की 'रामायण' पर बड़ी अपडेट, इस सुपरस्टार की एंट्री ने बढ़ाया एक्साइटमेंट

फिल्म 'रामायण' में रणबीर कपूर भगवान राम के साथ परशुराम का किरदार भी निभाएंगे। वहीं, अमिताभ बच्चन जटायु के रोल में नजर आएंगे। मेकर्स ने VFX के लिए उनकी आंखों की स्कैनिंग कर ली है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. डायरेक्टर नितेश तिवारी की अपकमिंग फिल्म 'रामायण' से जुड़ी दिलचस्प डिटेल सामने आई है। यह डिटेल फिल्म के एक्टर्स के बारे में हैं। एक ओर जहां कहा जा रहा है कि रणबीर कपूर इस फिल्म में डबल रोल निभाएंगे तो वहीं यह बात भी सामने आई है कि स्टारकास्ट में महानायक अमिताभ बच्चन की एंट्री भी हो गई है। फिल्म की स्टार कास्ट पहले से ही दर्शकों का ध्यान खींच रही है। ऐसे में रणबीर कपूर के डबल रोल और अमिताभ बच्चन की एंट्री की खबर ने लोगों का एक्साइटमेंट और बढ़ा दिया है।

'रामायण' की स्टार कास्ट को लेकर दो बड़ी अपडेट

Latest Videos

अपकमिंग फिल्म 'रामायण' की स्टारकास्ट को लेकर पहली बड़ी अपडेट यह है कि रणबीर कपूर इस फिल्म में भगवान राम का रोल करने के साथ-साथ भगवान परशुराम के किरदार में भी नज़र आएंगे। भले ही 'रामायण' में परशुराम का छोटा सा रोल है, लेकिन यह महत्वपूर्ण है। सीता स्वयंवर के दौरान मिथिला में जब शिव धनुष टूटता है तो परशुराम क्रोध में वहां पहुंचते हैं, क्योंकि भगवान शिव उनके आराध्य हैं। उस वक्त भगवान राम से उनका सामना होता है यह जानकर उनका गुस्सा शांत होता है कि राम भगवान विष्णु के अवतार हैं।

'रामायण' की स्टारकास्ट को लेकर दूसरा अपडेट यह है कि अमिताभ बच्चन इस फिल्म में जटायु का रोल निभाने जा रहे हैं। वही जटायु, जो माता सीता को बचाने के लिए रावण से भिड़ जाते हैं और रावण उनके पंखे काट देता है। जटायु दम तोड़ने से पहले भगवान राम और लक्ष्मण को बताते हैं कि रावण ने माता सीता का हरण किया है। कहा जा रहा है कि यह अमिताभ बच्चन का कैमियो होगा और मेकर्स ने VFX के लिहाज से उनकी आंखों की स्कैनिंग कर ली है। दोनों ही अपडेट बड़ी हैं। लेकिन अभी तक इसे लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

839 करोड़ में बन रही 'रामायण' की अन्य स्टार कास्ट

रिपोर्ट्स की मानें तो लगभग 839 करोड़ के बजट में बन रही 'रामायण' में कन्नड़ एक्ट्रेस साई पल्लवी माता सीता, टीवी एक्टर रवि दुबे लक्ष्मण, कन्नड़ सुपरस्टार यश रावण, रकुल प्रीत सिंह सूर्पणखा, अरुण गोविल महाराज दशरथ, लारा दत्ता कैकेयी, सनी देओल हनुमान, कुणाल कपूर इंद्र देव, हरमन बावेजा विभीषण, शिशिर शर्मा गुरु वशिष्ठ और सोनिया भलानी उर्मिला के रोल में नज़र आएंगी। बताया जा रहा है कि यह फिल्म दो पार्ट में बनेगी।

और पढ़ें…

दिग्गज एक्ट्रेस ने खोली 'संस्कारी बाबूजी' की पोल, बोलीं- शराब पीने के बाद...

इकलौता साउथ स्टार, जिसने 200 CR क्लब में 8 फिल्में देकर बनाया रिकॉर्ड

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Election 2024: रणबीर कपूर, हेमा मालिनी, सोहेल खान समेत कई सितारों ने डाला वोट- Photos
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts