होली विवाद में फंसी फराह खान: 'छपरी' टिप्पणी पर केस दर्ज

सार

होली पर अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में फिल्म निर्देशक फराह खान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. 'छपरी लोगों का त्यौहार' कहने पर शिकायत दर्ज हुई है.

मुंबई: होली पर अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में बॉलीवुड निर्देशक और कोरियोग्राफर फराह खान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. हिंदुस्तानी भाऊ के नाम से जाने वाले विकास फडके ने फराह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. 20 फरवरी को सेलिब्रिटी मास्टरशेफ नामक टेलीविजन शो के एक एपिसोड के दौरान की गई विवादास्पद टिप्पणी के बाद फराह के खिलाफ खार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई और मामला दर्ज किया गया.

आरोप है कि फराह खान ने एक अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल करते हुए होली को "छपरी लोगों का त्यौहार" बताया. हिंदुस्तानी भाऊ ने अपनी शिकायत में कहा कि फराह की टिप्पणी से धार्मिक भावनाओं और बड़े हिंदू समुदाय को ठेस पहुंची है. हिंदुस्तानी भाऊ के वकील देशमुख ने कहा कि एक त्यौहार के लिए 'छपरी' शब्द का इस्तेमाल करना बेहद अनुचित है और सांप्रदायिक तनाव पैदा कर सकता है.

Latest Videos

फराह खान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 196, 299, 302, 353 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. वर्तमान में सेलिब्रिटी मास्टरशेफ की जज फराह खान द्वारा होली के त्यौहार पर की गई टिप्पणी सोशल मीडिया पर बड़ा मुद्दा बन गई है. फराह ने कहा था, "होली सभी छपरियों का पसंदीदा त्यौहार है". "छपरी" शब्द उत्तर भारत में एक जातीय अपमान माना जाता है. इसी बात पर खान सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही हैं.

मे हूँ ना, ओम शांति ओम, हैप्पी न्यू ईयर जैसी हिट फिल्में बनाने वाली निर्देशक हैं फराह खान. हाल ही में वह कई रियलिटी शो में जज के रूप में काम कर रही हैं.

Share this article
click me!

Latest Videos

'जन विरोधी है वक्फ कानून' रामगोपाल यादव किसे बता गए सड़कछाप, कहा- उनके बयान जवाब देने योग्य नहीं
Waqf Bill पर बोलते हुए Gaurav Gogoi ने Namaz को लेकर उठाया था सवाल, Himanta Biswa Sarma ने दिया जवाब