
Farhan Akhtar Confirms Don 3: एक्टर और डायरेक्टर फरहान अख्तर की फिल्म डॉन 3 (Don 3) की रिलीज सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म काफी समय से चर्चा में है। जब से फरहान ने रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को लेकर डॉन 3 की घोषणा की है, तभी से इसे लेकर अपडेट्स आ रहे हैं। बीच में ये खबर भी आई थी कि मूवी बंद हो गई। हालांकि, डॉन 3 को लेकर अब लेटेस्ट अपडेट सामने आया है। हाल ही में एक इंटरव्यू में फरहान ने अपनी दोनों फिल्म डॉन 2 और जी ले जरा को लेकर अपडेट शेयर किया है।
हाल ही में इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में फरहान अख्तर ने सभी अफवाहों पर विराम लगाते हुए बताया कि रणवीर सिंह के साथ वाली डॉन 3 सही समय पर बनेगी और रिलीज होगी। उन्होंने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा- मैं किसी सवाल से बच नहीं रहा हूं। डॉन 3 की शूटिंग इस साल शुरू हो रही है। मेरी फिल्म 120 बहादुर साल के आखिर में रिलीज होगी। उन्होंने बताया कि डॉन 3 की शूटिंग इसी साल अगस्त-सितंबर में शुरू होगी।
ये भी पढ़ें… Mahashivratri 2025: बॉक्स ऑफिस पर चला शिव-शंकर का जादू, इन 6 फिल्मों ने खूब छापे नोट
फरहान अख्तर अपनी डॉन फ्रेंचाइजी की फिल्म डॉन 3 रणवीर सिंह के साथ बना रहे हैं। फिल्म में रणवीर के साथ कियारा आडवाणी लीड रोल में नजर आएंगी। वहीं, विक्रांत मैसी फिल्म में विलेन का रोल प्ले करते नजर आएंगे। फरहान की प्रोडक्शन कंपनी के स्पोकपर्सन ने बताया कि डॉन 3 की शूटिंग का समय तय है और इसमें कोई भी चेंज नहीं है। आपको बता दें फरहान ने डॉन के पहले दोनों पार्ट शाहरुख खान को लेकर बनाएं थे। प्रियंका चोपड़ा के साथ वाली ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी।
फरहान अख्तर ने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म जी ले जरा को लेकर भी अपडेट शेयर किया है। आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ की फिल्म को लेकर फरहान ने कहा कि इस फिल्म में थोड़ी देरी हो सकती है, क्योंकि सभी लीड एक्ट्रेसेस की एक साथ डेट मिलना मुश्किल हो रहा है।
ये भी पढ़ें…
Mahashivratri 2025: वो हीरो, जो TV पर 10 बार भगवान शिव बन छाया
वो डायरेक्टर, जिसकी 21 में से 15 मूवी रही HIT, 7 में थे अमिताभ बच्चन
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।