फरहान अख्तर का टूटा मंच, धूल भरी आंधी से नेस्तनाबूत हुआ स्टेज, देखें वीडियो

Published : Apr 06, 2023, 02:17 PM ISTUpdated : Apr 06, 2023, 02:20 PM IST
Farhan Akhtar

सार

फरहान अख्तर ने अपनी पत्नी शिबानी दांडेकर के साथ NMACC लॉन्च में बेहतरीन परफॉरमेंस दी थी। वहीं फरहान इंदौर में एक कॉलेज फेस्ट में लाइव परफॉर्मेंस देने के लिए तैयार थे। हालांकि, उनके परफॉरमेंस के पहले धूल भरी आंधी की वजह से पूरा स्टेज धराशायी हो गया।

एंटरटेनमेंट डेस्क : फरहान अख्तर ( Farhan Akhtar) के लाइव कंसर्ट का मंच आंधी की वजह से नेस्तनाबूत हो गया । एक कॉलेज में ये इवेंट होना था। फरहान अख्तर इंदौर में कॉलेज फेस्ट में लाइव परफॉरमेंस के लिए तैयारी कर चुके थे । इससे पहले ही  स्टेज धराशायी हो गया। विरल बयानी के अकाउंट द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे हवा के एक झोंके ने पूरे स्टेज को गिरा दिया, ये एक प्रायवेट कॉलेज में बनाया गया था ।

फरहान अख्तर का स्टेज टूटा

हाल ही में फरहान अख्तर ने अपनी पत्नी शिबानी दांडेकर के साथ NMACC लॉन्च में बेहतरीन परफॉरमेंस दी थी। फरहान इंदौर में एक कॉलेज फेस्ट में लाइव परफॉर्मेंस देने के लिए तैयार थे। हालांकि, उनके परफॉरमेंस के पहले धूल भरी आंधी की वजह से पूरा स्टेज धराशायी हो गया।

 

 

 

स्टूडेंटस ने बनाया वीडियो

इस घटना के वायरल वीडियो में कॉलेड स्टूडेंट इस मंच का गिरते हुए वीडियो भी बना रहे हैं। वहीं इसके बाद कुछ लोग मंच की तरफ दौड़ते हैं। इस दौरान यहां मौजूद लोग चिल्ला रहे थे, कोई मंच के नीचे तो नहीं दबा है। इस दौरान सुनाई दिया,"भाई किसी को लगा नहीं है ना?" । वीडियो बनाने वाले लोग धूल भरी आंधी के दौरान मंच के गिरने की आशंका जता रहे थे। इस दौरान उन्हें बोलते सुना गया.. “गया, गया, गया” ।

फरहान इस हफ्ते फेस्ट में परफॉर्म करने वाले थे । इंदौर के सुशीला देवी बंसल कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट पर  21 मार्च को उनके लाइव  परफॉरमेंस का ऐड दिया गया था।

फरहान ने कैंसिल किया सिडनी और मेलबर्न का कार्यक्रम

इससे पहले, फरहान ने ऐलान किया थी कि उनका बैंड फरहान लाइव "unforeseen circumstances" की वजह से ऑस्ट्रेलिया में परफॉरमेंस नहीं कर पाएगा । एक्टर- सिंगर अपने बैंड के साथ फरवरी में सिडनी और मेलबर्न में प्रस्तुति देने वाले थे ।

 

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी