मनोज बाजपेयी ने शबाना रजा से क्यों की इंटर रिलीजन शादी? वायरल हुआ एक्टर का बयान

Published : Apr 06, 2023, 01:50 PM IST
Manoj Bajpayee

सार

मनोज बाजपेयी ने पत्नी शबाना रजा से इंटर रिलीजन शादी की है। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि जब उन्होंने शबाना से शादी करने का फैसला किया था तब उन्हें अपनी फैमिली से किसी तरह से विरोध का सामना नहीं करना पड़ा था।

बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में उनके और उनकी पत्नी शबाना रजा से के बीच धार्मिक अंतर के बारे में बात की। मनोज ने कहा कि वो अपने स्वभाव के लिए बदनाम हैं और इस वजह से लोग उनके खिलाफ कोई भी बयान देने से बचते हैं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि जब वो कभी भी अपने घर पर रिलीजन को लेकर कोई चर्चा नहीं करते हैं।

वैल्यूज की वजह से हमारा रिश्ता चल रहा है

शबाना से शादी करने के लिए सामाजिक या पारिवारिक दबाव का सामना करने के बारे में पूछे जाने पर मनोज ने कहा, 'वैल्यूज की वजह से हमारा रिश्ता चल रहा है। अगर हम एक दूसरे की मूल्यों का सम्मान न करें तो हमारी शादी नहीं चलेगी। मैं एक ब्राह्मण परिवार से आता हूं। वहीं शबाना भी एक प्रतिष्ठित परिवार से हैं। लेकिन हैरानी की बात ये है कि मेरे परिवार से किसी ने भी मेरी शादी को लेकर विरोध नहीं किया। वो कभी भी शबाना के रिलीजन के बारे में बात नहीं करते हैं।'

हम धार्मिक से अधिक आध्यात्मिक हैं

मनोज आगे कहते हैं, 'वो एक प्राउड मुस्लिम हैं और मैं एक प्राउड हिंदू हूं, लेकिन यह एक-दूसरे से नहीं टकराता है। क्योंकि हम धार्मिक से अधिक आध्यात्मिक हैं। अगर कोई मेरी पत्नी के धर्म के बारे में बात करता है, लेकिन मेरे चेहरे पर कोई मुझसे बात करने की ताकत या साहस नहीं रखता है। क्योंकि वे जानते हैं कि मैं ये बातें नहीं मानता, जब कोई इस तरह की बात करता है तो मैं बहुत सख्त हो जाता हूं। मैं सख्त आदमी हूँ..लोग अभी भी मेरे गुस्से के बारे में बात करते हैं।

2006 में हुई थी मनोज और शबाना की शादी

मनोज बाजपेयी की बायोग्राफी- कुछ पाने की जिद में, मनोज ने शबाना को पहली बार देखे जाने के समय के बारे में बताया था। किताब में मनोज के हवाले से कहा गया है कि शबाना की सादगी ने उनका ध्यान तब खींचा जब उन्होंने उन्हें हंसल मेहता की एक पार्टी में देखा। उनके चेहरे पर कोई मेकअप नहीं था, उनके बालों में तेल लगा हुआ था और चश्मा लगा हुआ था। इसी सादगी से वो प्रभावित हो गए थे। आपको बता दें मनोज और शबाना ने 2006 में शादी की थी। शबाना रजा को नेहा बाजपेयी के नाम से भी जाना जाता है। शबाना फिल्म 'करीब' (1998) जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

और पढ़ें..

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा जल्द करने वाले हैं सगाई! जानिए कहां होगा ये ग्रैंड सेलिब्रेशन?

Hanuman Jayanti पर आदिपुरुष के मेकर्स ने शेयर किया नया पोस्टर, बजरंग बली का रूप देखते ही भड़के लोग

बचपन से ही हनुमान का भक्त है यह मुस्लिम एक्टर, टीवी पर निभा चुका बजरंगबली का दमदार रोल

सलमान खान ने शर्टलेस हो दिखाए एब्स, भाईजान की धांसू बॉडी देखकर थम गई कईयों की सांसे

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी