सार

फिल्म आदिपुरुष के मेकर्स ने हनुमान जयंती के मौके पर नया पोस्ट शेयर किया है। सामने आए पोस्टर में देवदत्त नागे को बजरंग बली के रूप में देख जा सकता है। सोशल मीडिया पर पोस्टर वायरल होते ही लोग भड़क गए हैं और भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क. मोस्ट अवेटेड फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) के मेकर्स ने हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) के मौके पर नया पोस्टर शेयर किया है। सामने आए पोस्टर में संकट मोचक हनुमान राम भक्ति में लीन दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि फिल्म में देवदत्त गजानन नागे (Devdatta Gajanan Nage) हनुमान का रोल प्ले कर रहे हैं। डायरेक्टर ओम राउत की इस फिल्म में राम का किरदार निभा रहे प्रभास ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर कर लिखा- राम के भक्त और रामकथा के प्राण…जय पवनपुत्र हनुमान। #Adipurush #JaiShriRam #JaiBajrangBali #HanumanJanmotsav.दुनियाभर के सिनेमाघरों में आदिपुरुष 16 जून को रिलीज हो रही है। कृति सेनन जो फिल्म में सीता का किरदार निभा रही है उन्होंने यह पोस्टर शेयर किया है। हालांकि, रिवील किया गया पोस्टर फैन्स को पसंद नहीं आया और वह लगातार भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं।

 

View post on Instagram
 

 

Adipurush के पोस्टर पर लोगों ने ऐसे निकाली भड़ास

फिल्म आदिपुरुष का न्यू पोस्टर देखतो ही लोगों का पारा चढ़ गया है। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- ये बजरंग बली के जैसे लग ही नहीं रहे कुछ भी करने लगते हैं। एक ने गुस्से में लिखा- ये कौन डायरेक्टर है जिसको यह नहीं पता कि हनुमान जी बिना मूछों के दाढ़ी नहीं रखते थे। एक ने फिल्म को फ्लॉप तक कह दिया। एक बोला- यह तो हनुमान जी जैसे दिख तक नहीं रहे है। एक बोला- दक्षिण भारत की फिल्मों ने यह साबित कर दिया कि इज्जत तरक्की और शोहरत पाने के लिए नंगा होना या फिल्मों को कॉपी करना बिल्कुल जरूरी नहीं होता है। एक ने लिखा- ना प्रभास राम की तरह और ना ही कृति सेनन सीता और ना ही ये आदमी हनुमान के रूप में नहीं दिख रहे है। फिल्म तो बिल्कुल भी रामायण वाइब नहीं दे रही... इस जीनियस एक्टर और उनकी प्रतिभा की बर्बादी है यह। कुछ ने तो सोशल मीडिया पर यह अपील कर दी है कि कोई फिल्म देखने मत जाना।

कौन है देवदत्त नागे जो निभा रहे हनुमान जी का किरदार

ओम राउत की 500 करोड़ के बजट वाली फिल्म आदिपुरुष में हनुमान जी का रोल प्ले करने वाले देवदत्त नागे बेसिकली एक मराठी एक्टर हैं। उन्हें मराठी टीवी शो जय मल्हार में भगवान खंडोबा की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है। उन्होंने 2013 में आई फिल्म वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। वह 2018 में आई फिल्म सत्यमेव जयते में भी नजर आए थे। उन्होंने ओम राउत की पिछली ब्लॉकबस्टर फिल्म तन्हाजी: द अनसंग वॉरियर में सूर्याजी मालुसरे की भूमिका निभाई थी।

विवादों में चल रही आदिपुरुष

आपको बता दें कि ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष लंबे समय से विवादों में चल रही है। अक्टूबर 2022 में जब फिल्म की टीजर रिलीज किया गया था तभी से यह कॉन्ट्रोवर्सी में चल रही है। टीजर में जबरदस्त वीएफएक्स को देखकर लोगों ने इसपर आपत्ति जताई थी। पहले यह फिल्म 11 अगस्त, 2022 को सिनेमाघरों में आने वाली थी, लेकिन रिलीज की तारीख को आगे बढ़ाकर 12 जनवरी, 2023 कर दिया गया। अब यह इस साल 16 जून को की रिलीज की जाएगी।

 

ये भी पढ़ें...

देखें बिपाशा बसु की बेटी देवी की 8 क्यूट PHOTOS, एक्ट्रेस ने खुद की शेयर

क्या HIT साउथ चमकेगा बॉलीवुड में, 10 स्टार्स का ऐसा रहा BOX OFFICE हाल

इसलिए नेशनल क्रश कहलाती हैं रश्मिका मंदाना, 8 PHOTOS से समझिए सब कुछ