परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा जल्द करने वाले हैं सगाई! जानिए कहां होगा ये ग्रैंड सेलिब्रेशन?

Published : Apr 06, 2023, 12:34 PM IST
Parineeti Chopra

सार

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की सगाई जल्द होने वाली है। हाल ही में उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। अब लोगों का कहना है कि वो ग्रैंड सेलिब्रेशन के लिए रवाना हो रही हैं। वहीं दोनों के फैंस भी इस खबर से काफी एक्साइटेड हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और पॉलिटिशियन राघव चड्ढा पिछले काफी समय से अपने अफेयर की खबरों की वजह से सुर्खियों में हैं। हालांकि दोनों ने अभी तक इस रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया है, लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि दोनों 10 अप्रैल को सगाई करने वाले हैं।

दिल्ली में नहीं लंदन में हो सकती है सगाई

कई रिपोर्ट्स में बताया जा रहा था कि परिणीति और राघव इसी हफ्ते के अंत में दिल्ली में सगाई करेंगे। लेकिन इन सबके बीच हाल ही में परिणीति को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान एक पैपराजी ने उनसे पूछा कि आप कहां जा रहे हो? इसके जवाब में परिणीति ने कहा, 'लंदन जा रही हूं।' इसपर कुछ पैपराजी फिर सवाल करते हैं तो परिणीति हंसते हुए कहती हैं, 'ओहो, मैं आपको बोर्डिंग पास दिखाती हूं।'

 

यूजर्स के रिएक्शन

अब इस वीडियो को देखने के बाद फैंस तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं। जहां एक ने लिखा, 'राघव+परिणीति= रागनीती', दूसरे ने लिखा, 'आप शादी की तारीख की घोषणा कब कर रहे हैं?' वहीं तीसरे ने लिखा, 'जल्द शादी कर लो। आप दोनों साथ में बहुत अच्छे लगते हो।'

दोनों के करीबी लोग ही होंगे सगाई में शामिल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, परिणीति और राघव जल्द रिंग सेरेमनी करने वाले हैं। इस खास फंक्शन में दोनों के करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल होंगे। कहा ये भी जा रहा है कि वो इस सेरेमनी के बाद ही अपने रिश्ते को ऑफिशियल करेंगे।

आम आदमी पार्टी के सांसद ने लाई थी दोनों के रिश्ते पर मोहर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राघव और परिणीति एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं। दोनों ने साथ में इंग्लैंड में पढ़ाई भी की है। परिणीति और राघव को इंग्लैंड में भारत UK आउटस्टैंडिंग अचीवर्स अवॉर्ड से भी नवाजा गया था। इस इवेंट में ब्रिटिश यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट को सम्मानित किया गया था। हाल ही में आम आदमी पार्टी के सांसद संजीव अरोड़ा ने भी दोनों की फोटोज शेयर करते हुए इनके रिश्ते पर मुहर लगाई थी।

और पढ़ें..

Hanuman Jayanti पर आदिपुरुष के मेकर्स ने शेयर किया नया पोस्टर, बजरंग बली का रूप देखते ही भड़के लोग

बचपन से ही हनुमान का भक्त है यह मुस्लिम एक्टर, टीवी पर निभा चुका बजरंगबली का दमदार रोल

सलमान खान ने शर्टलेस हो दिखाए एब्स, भाईजान की धांसू बॉडी देखकर थम गई कईयों की सांसे

देखें बिपाशा बसु की बेटी देवी की 8 क्यूट PHOTOS, एक्ट्रेस ने खुद की शेयर

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

एक 20 तो दूसरी 23 की, दो हसीनाएं जिनका 2025 में धमाकेदार रहा डेब्यू -पड़ीं सब पर भारी
2026 में अजय देवगन छोड़ेंगे ये आदतें, नुसरत भरूचा समेत 3 स्टार ने भी लिया प्रण!