Father's Day 2025: बाप-बेटे की 7 सुपरहिट जोड़ियां, दोनों ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया ग़दर

Published : Jun 15, 2025, 06:20 AM IST

फिल्म इंडस्ट्री में बाप-बेटे की ऐसी कई जोड़ियां हैं, जहां दोनों ने ही बॉक्स ऑफिस पर अपनी फिल्मों से ग़दर मचाया है। फादर्स डे 2025 के मौके पर हम आपको बता रहे हैं ऐसी ही कुछ जोड़ियों के बारे में...

PREV
17

1.धर्मेन्द्र-सनी देओल

89 साल के धर्मेन्द्र 1960 के दशक से लगातार फिल्मों में काम कर रहे हैं और 'हकीकत', 'बाज़ी', सीता और गीता', 'मां', 'गुलामी' और 'अपने' जैसी कई शानदार फिल्मों में दिखे चुके हैं। वहीं, उनके बेटे सनी देओल 1980 के दशक से अब तक 'बेताब', 'अर्जुन', 'त्रिदेव', 'दामिनी', 'बॉर्डर', 'ग़दर', 'ग़दर 2' और 'जाट' जैसी शानदार फिल्मों में दिख चुके हैं। दोनों को दर्शक बेहद पसंद करते हैं।

27

2. अमिताभ बच्चन-अभिषेक बच्चन

महानायक अमिताभ बच्चन किसी परिचय के मोहताज़ नहीं हैं। उन्होंने 1970 के दशक से अब तक 'जंजीर', 'शोले', 'दीवार', 'कभी कभी', 'डॉन', 'लावारिस', 'नास्तिक', 'अग्निपथ', 'मोहब्बतें', 'कभी ख़ुशी कभी ग़म', 'वीर ज़ारा', 'बागबान', 'पा' और 'कल्कि 2898AD' जैसी कई शानदार फ़िल्में दीं। उनके बेटे अभिषेक बच्चन 2000 से फिल्मों में काम कर रहे हैं। वे अब तक 'गुरु', 'रन', 'बंटी और बबली', 'धूम' (फ्रेंचाइजी' और 'हाउसफुल 5' जैसी फिल्मों से दर्शकों के दिलों में पहचान बना चुके हैं।

37

3. ऋषि कपूर- रणबीर कपूर

दिवंगत ऋषि कपूर अपने ज़माने के सुपरस्टार रहे हैं। 1970 के दशक से 2010 के दशक तक ऋषि ने 'बॉबी', 'कभी कभी', 'लैला मजनू', 'नया दौर', 'संगम', 'दीवाना', 'नगीना', 'खोज', 'बोल राधा बोल', 'दिल्ली 6', 'स्टूडेंट ऑफ़ दि ईयर' और 'मुल्क' जैसी कई फिल्मों में काम किया। वहीं, रणबीर कपूर ने 2007 में बतौर लीड हीरो फिल्मों में आए और अब तक 'वेकअप सिड', 'राजनीति', 'बर्फी', 'ये जवानी है दीवानी', 'संजू' और 'एनिमल' जैसी फिल्मों में दमदार एक्टिंग से दर्शकों के बीच पहचान बना चुके हैं।

47

4.राकेश रोशन-ऋतिक रोशन

राकेश रोशन अब डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं। लेकिन 1970 से 2010 के दशक तक 'घर घर की कहानी', 'त्रिमूर्ति', 'खट्टा मीठा', 'धनवान', 'जाग उठा इंसान', 'भगवान दादा', 'कौन सच्चा कौन झूठा', 'और 'कृष 3' जैसी फिल्मों में बतौर एक्टर दिखे। वहीं ऋतिक रोशन 2000 से लगातार बतौर एक्टर फिल्मों में काम कर रहे हैं। उन्होंने पर्दे पर 'कहो ना प्यार है', 'कभी ख़ुशी कभी ग़म', 'कोई मिल गया', 'कृष', 'काबिल' और 'वॉर' जैसी शानदार फ़िल्में दे चुके हैं।

57

5.सलीम खान- सलमान खान

सलीम खान बॉलीवुड के दिग्गज राइटर हैं। उन्होंने 1970 और 1980 के दशक में सलीम-जावेद (सलीम खान और जावेद अख्तर) जोड़ी के रूप में 'अंदाज़', 'जंजीर', 'दीवार', 'डॉन' और 'मिस्टर इंडिया' जैसी फ़िल्में लिखीं। वहीं सोलो राइटर पर के तौर उन्होंने 'नाम' और 'अकेला' जैसी शानदार फ़िल्में सिनेमा को दीं। सलमान खान 1980 के दशक के अंत से अब तक 'मैंने प्यार किया', 'हम आपके हैं कौन', 'हम साथ साथ हैं', 'वांटेड', 'रेडी', बजरंगी भाईजान', 'सुल्तान' और 'टाइगर 3' जैसी फिल्मों में दिखाई दे चुके हैं।

67

6.डेविड धवन- वरुण धवन

डेविड धवन बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर्स में से एक हैं। उन्होंने 1980 के दशक से अब तक 'स्वर्ग', 'राजा बाबू', 'अंदाज़', 'जुड़वां', 'हसीना मान जाएगी', 'मुझसे शादी करोगी' और 'जुड़वां 2' जैसी कई शानदार फ़िल्में डायरेक्ट कर चुके हैं। वरुण धवन एक्टर हैं और 2012 से अब तक 'स्टूडेंट ऑफ़ दि ईयर', 'मैं तेरा हीरो', ''बदरीनाथ की दुल्हनिया', 'जुड़वां 2' और 'जुगजुग जियो' जैसी शानदार फिल्मों में नज़र आ चुके हैं।

77

7.जैकी श्रॉफ-टाइगर श्रॉफ

जैकी श्रॉफ बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर हैं। उन्होंने 1980 के दशक से अब तक 'हीरो', 'तेरी मेहरबानियां', 'करमा', 'राम लखन', '100 Days', 'खलनायक', 'रंगीला', 'बॉर्डर', 'देवदास', 'धूम 3' और 'हाउसफुल 5' जैसी फिल्मों में काम किया है। उनके बेटे टाइगर श्रॉफ 2014 से फिल्मों में एक्टिव हैं उन्होंने 'हीरोपंती', 'बागी' (फ्रेंचाइजी) और 'सिंघम अगेन' जैसी फिल्मों में काम किया है।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories