2. अमिताभ बच्चन-अभिषेक बच्चन
महानायक अमिताभ बच्चन किसी परिचय के मोहताज़ नहीं हैं। उन्होंने 1970 के दशक से अब तक 'जंजीर', 'शोले', 'दीवार', 'कभी कभी', 'डॉन', 'लावारिस', 'नास्तिक', 'अग्निपथ', 'मोहब्बतें', 'कभी ख़ुशी कभी ग़म', 'वीर ज़ारा', 'बागबान', 'पा' और 'कल्कि 2898AD' जैसी कई शानदार फ़िल्में दीं। उनके बेटे अभिषेक बच्चन 2000 से फिल्मों में काम कर रहे हैं। वे अब तक 'गुरु', 'रन', 'बंटी और बबली', 'धूम' (फ्रेंचाइजी' और 'हाउसफुल 5' जैसी फिल्मों से दर्शकों के दिलों में पहचान बना चुके हैं।