- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Father's Day Movies: OTT पर पापा को लेकर बनीं ये 8 शानदार फ़िल्में, 2 ने कमाए 900 CR+
Father's Day Movies: OTT पर पापा को लेकर बनीं ये 8 शानदार फ़िल्में, 2 ने कमाए 900 CR+
15 जून को दुनियाभर में फादर्स डे मनाया जाएगा। यह दिन खासतौर पर पिताओं के लिए समर्पित होता है और हर साल जून के दूसरे रविवार को सेलिब्रेट किया जाता है। आइए आपको बताते हैं पापा के बारे में बनी 8 शानदार फिल्मों के बारे में, जो आप OTT पर देख सकते हैं…

1. एनिमल (2023)
OTT पर कहां देखें : नेटफ्लिक्स
यह फिल्म एक पिता के प्रति एक बेटे के जुनून के बारे में हैं। रणबीर कपूर पुत्र बने हैं और अनिल कपूर पिता। संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 917 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
2. दंगल (2016)
OTT पर कहां देखें : नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो
फिल्म की कहानी रेसलर महावीर फोगाट की जिंदगी पर बेस्ड है, जो ओलिम्पिक में गोल्ड मैडल पाने के अधूरे ख्वाब को पूरा करने अपनी बेटियों गीता फोगाट और बबिता फोगाट को पहलवान बनाते हैं। नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी आमिर खान, फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा स्टारर इस फिल्म ने दुनियाभर में 1968.03 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
3.दृश्यम (फ्रेंचाइजी)
OTT पर कहां देखें : प्राइम वीडियो
अजय देवगन स्टारर इस फ्रेंचाइजी की दोनों फिल्मों (2015 और 2022) में एक ऐसे पिता की कहानी है, जो अपनी बेटी और परिवार की रक्षा के लिए सबकुछ करने को तैयार है। पहला पार्ट निशिकांत कामत और दूसरा पार्ट अभिषेक पाठक ने डायरेक्ट किया था। दोनों पार्ट्स ने मिलकर वर्ल्डवाइड 452.92 (107.87+345.92) करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
4. छिछोरे (2019)
OTT पर कहां देखें : जियो हॉटस्टार
सुशांत सिंह राजपूत ने इस फिल्म में एक ऐसे पिता की भूमिका निभाई है, जो हताश होकर ख़ुदकुशी की कोशिश करने वाले अपने बेटे का मनोबल बढ़ाने कॉलेज के दिनों के अपने संघर्ष की कहानी सुनाता है। नितेश तिवारी निर्देशित इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 215.41 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
5. कभी ख़ुशी कभी ग़म (2001)
OTT पर कहां देखें : नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो
करन जौहर ने इस फिल्म का निर्देशन किया था। फिल्म में बाप-बेटे के रिश्ते की जटिलता के बारे में बताया गया है। अमिताभ बच्चन ने पिता और शाहरुख़ खान ने बेटे का रोल निभाया है। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 119.29 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
6. पा (2009)
OTT पर कहां देखें : नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो
इस फिल्म की कहानी प्रोजेरिया से पीड़ित 12 साल के बच्चे की है, जो अपने पिता के बारे में जानने और उनके साथ वक्त बिताना चाहता है। अमिताभ बच्चन ने बेटे और उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने पिता का रोल निभाया है।आर. बाल्की निर्देशित इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 45.15 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
7. वक्त : द रेस अगैन्ट्स टाइम (2005)
OTT पर कहां देखें : जी5, प्राइम वीडियो
फिल्म ने वर्ल्डवाइड 41.39 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। विपुल अमृतलाल शाह निर्देशित इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने एक ऐसे पिता की भूमिका निभाई थी, जो ब्लड कैंसर से जूझ रहा है और मरने से पहले अपनी मस्ती में रहने वाले बेटे (अक्षय कुमार) को पैर पर खड़े होते देखना चाहता है।
8.बागबान (2003)
OTT आर कहां देखें : जियो हॉटस्टार, प्राइम वीडियो
रवि चोपड़ा ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म में एक ऐसे पिता की भूमिका निभाई है, जिसके रिटायर्मेंट के बाद उसके बच्चे उसे और और अपनी मां को एक साथ नहीं रखना चाहते। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 41.12 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।