जानिए कौन सी है वो फिल्म, जिसमें थे 72 सॉन्ग्स, बनाया था यह रिकॉर्ड

बॉलीवुड फिल्म 'इंद्रसभा' में 72 गाने थे, जिसने एक रिकॉर्ड बनाया। फिल्म की कहानी एक दयालु राजा और परीक्षा लेने वाली अप्सरा के इर्द-गिर्द घूमती है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड में हर फिल्म में लगभग 4-5 गाने होते हैं, लेकिन क्या आप किसी ऐसी फिल्म के बारे में, जिसमें कुल 72 गाने थे। इस वजह से इस फिल्म ने अपने नाम एक नया रिकॉर्ड दर्ज किया था। ऐसे में आइए जानते हैं इस फिल्म के बारे में..

यह थी फिल्म 'इंद्रसभा' की कहानी

इस फिल्म का नाम 'इंद्रसभा' है, जिसे जामाहेदजी जहांगीरजी मदन ने डायरेक्ट किया था। यह फिल्म 3 घंटे 31 मिनट लंबी थी। ये फिल्म उर्दू प्लेयर इंदर सभा पर बेस्ड थी, जिसे अगा हसन अमानत ने पहली बार 1853 में स्टेज पर परफॉर्म किया था। इस फिल्म की कहानी एक ऐसे दयावान राजा की थी, जो अपनी प्रजा के साथ-साथ हर दुखी इंसान की मदद करता है। ऐसे में 'इंद्रसभा' की एक अप्सरा आती है, जो राजा की परीक्षा लेने का फैसला करती है, लेकिन राजा की परीक्षा लेने के चक्कर में अप्सरा उसे दिल दे बैठती है और फिर कहानी में ट्विस्ट आता है।

Latest Videos

फिल्म 'इंद्रसभा' ने बनाया था यह रिकॉर्ड

फिल्म 'इंद्रसभा' में निसार, जहांआरा कज्जन, अब्दुल रहमान काबुली और मुख्तार बेगम ने लीड रोल निभाया था। खास बात तो यह थी कि 72 गानों की वजह से इसके नाम गिनीज बुक में रिकॉर्ड दर्ज हुआ था। इसमें 9 ठुमरी, 4 होली के गाने, 15 गीत, 31 गजलें, 2 चौबोला, 5 छन्द और 5 अन्य सामान्य गाने थे। इन 72 गानों को म्यूजिक डायरेक्टर नागरदास नायक ने कंपोज किया था। उस समय यह फिल्म लोगों को काफी पसंद आई थी और इस वजह से हिट साबित हुई थी।

आपको बता दें इस फिल्म के बाद कई फिल्में थीं, जिसमें कई गाने थे, जैसे 'हम आपके हैं कौन' में 14 गाने, 'रॉकस्टार' में 14 गाने थे, 'ताल' में 12 गाने थे। वहीं इन फिल्मों के गाने सुपरहिट साबित हुए थे। इसके साथ ही इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया था।

और पढ़ें..

वो Sex सीन, जिस पर एक्ट्रेस ने मचा दिया था बवाल! कटखरे में था एक सुपरस्टार

Share this article
click me!

Latest Videos

रूस ने बदले नियम, कहा- बैलिस्टिक मिसाइल के जवाब में होगा न्यूक्लियर हमला
अमेरिका में लागू होगी National Emergency, देश से बाहर हो जाएंगे लाखों लोग; क्या है Trump का प्लान?
LIVE: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में सुश्री सुप्रिया श्रीनेत द्वारा प्रेस वार्ता
Anmol Bishnoi Arrest News: पुलिस के जाल में कैसे फंसा Lawrence Bishnoi का भाई?
महाराष्ट्र चुनाव से ठीक पहले BJP नेता विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप, क्या है पूरा सच ?