कौन सा था वो सवाल, जिसका जवाब दे 30 साल पहले MISS WORLD बनी थी ऐश्वर्या राय

आज ही के दिन यानी 30 साल पहले 19 नवंबर को ऐश्वर्या राय ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था। जानिए कौन से सवाल का जवाब देकर उन्होंने ये ताज अपने नाम किया और उनके फ़िल्मी सफ़र की शुरुआत कैसे हुई।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 19 नंवबर देश के लिए खास दिन है। खास इसलिए आज से 30 साल पहले इसी दिन ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) 1994 में मिस वर्ल्ड बनीं थीं। बता दें कि 1994 में मिस वर्ल्ड पेजेंट में दुनियाभर के 87 देशों की कंटेस्टेंट ने पार्टिसिपेट किया था और इन सबको पछाड़ ऐश्वर्या ने खिताब अपने नाम किया था। इस पैकेज आपको बताने जा रहे हैं,आखिर वो कौन सा सवाल था, जिसका देने के बाद ऐश्वर्या राय के सिर मिस वर्ल्ड का ताज सजा था। वैसे, ऐश्वर्या इन दिनों पति अभिषेक बच्चन से तलाक लेने की खबरों को लेकर लाइमलाइट में बनी हुईं हैं। हालांकि, उन्होंने इस पर अभी तक कोई कमेंट नहीं किया है।

मिस वर्ल्ड पेजेंट में ऐश्वर्या राय से पूछा था ये सवाल

मिस वर्ल्ड पेजेंट 1994 के फाइनल राउंड में ऐश्वर्या राय से जो सवाल पूछा गया था, वो था- मिस वर्ल्ड में क्या खूबियां होने चाहिए? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने जवाब दिया था- "अभी तक हमने जितनी भी मिस वर्ल्ड देखीं, उन सबमें दया भाव था। वे सिर्फ बड़ों के लिए ही नहीं बल्कि उनके अंदर उनके लिए भी दया थी, जिनके पास कुछ नहीं है। उन्होंने अमीरों और गरीबों के बीच भेदभाव नहीं किया। उन्होंने लोगों के द्वारा बनाए बैरियर को पार कर राष्ट्रीयता और रंग से आगे देखा। लेकिन अब उससे भी आगे बढ़कर देखने की जरूरत है, तभी एक असली मिस वर्ल्ड एक सच्चा इंसान बन कर सामने आ पाएगी।" उनके इस जवाब से सभी जज काफी इम्प्रेस हुए थे।

Latest Videos

कौन सी है ऐश्वर्या राय की पहली फिल्म

मिस वर्ल्ड का ताज जीतने के बाद ऐश्वर्या राय को फिल्मों के ऑफर्स मिलने लगे थे। कम ही लोग जानते हैं कि ऐश्वर्या राय ने हिंदी नहीं बल्कि तमिल फिल्म इरुवर से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। इस फिल्म में उनके हीरो मोहनलाल थे। फिल्म 1997 में आई थी। वहीं, इसी साल ऐश्वर्या ने फिल्म और प्यार हो गया से बॉलीवुड में कदम रखा था। बॉबी देओल के साथ वाली यह फिल्म बॉक्स ऑफिस फ्लॉप साबित हुई थी। हालांकि, ऐश्वर्या राय का लुक कई फिल्ममेकर्स को पसंद आया था। 1999 में आई संजय लीला भंसाली की फिल्म हम दिल दे चुके सनम ने ऐश्वर्या को स्टार बना दिया था। फिल्म में उनके साथ सलमान खान और अजय देवगन लीड रोल में थे।

ऐश्वर्या राय की फिल्में

ऐश्वर्या राय ने हम दिल दे चुके सनम के बाद ताल, जोश, हमारा दिल आपके पास है, मोहब्बतें, देवदास, धूम 2, गुरु, जोधा अकबर, ऐ दिल है मुश्किल सहित कई फिल्मों में काम किया। इस साल यानी 2024 में ऐश्वर्या की कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है। वहीं, फिलहाल उनके पास किसी फिल्म का ऑफर भी नहीं है।

ये भी पढ़ें...

किसने बनाई एक नाम की 5 फिल्में, 3 में एक ही हीरो ने मचाया BO पर कोहराम

जीनत अमान के 8 हीरो, 80+ दो अभी भी मचा रहे धूम, 4 की हो चुकी मौत

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts