आज ही के दिन यानी 30 साल पहले 19 नवंबर को ऐश्वर्या राय ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था। जानिए कौन से सवाल का जवाब देकर उन्होंने ये ताज अपने नाम किया और उनके फ़िल्मी सफ़र की शुरुआत कैसे हुई।
एंटरटेनमेंट डेस्क. 19 नंवबर देश के लिए खास दिन है। खास इसलिए आज से 30 साल पहले इसी दिन ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) 1994 में मिस वर्ल्ड बनीं थीं। बता दें कि 1994 में मिस वर्ल्ड पेजेंट में दुनियाभर के 87 देशों की कंटेस्टेंट ने पार्टिसिपेट किया था और इन सबको पछाड़ ऐश्वर्या ने खिताब अपने नाम किया था। इस पैकेज आपको बताने जा रहे हैं,आखिर वो कौन सा सवाल था, जिसका देने के बाद ऐश्वर्या राय के सिर मिस वर्ल्ड का ताज सजा था। वैसे, ऐश्वर्या इन दिनों पति अभिषेक बच्चन से तलाक लेने की खबरों को लेकर लाइमलाइट में बनी हुईं हैं। हालांकि, उन्होंने इस पर अभी तक कोई कमेंट नहीं किया है।
मिस वर्ल्ड पेजेंट 1994 के फाइनल राउंड में ऐश्वर्या राय से जो सवाल पूछा गया था, वो था- मिस वर्ल्ड में क्या खूबियां होने चाहिए? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने जवाब दिया था- "अभी तक हमने जितनी भी मिस वर्ल्ड देखीं, उन सबमें दया भाव था। वे सिर्फ बड़ों के लिए ही नहीं बल्कि उनके अंदर उनके लिए भी दया थी, जिनके पास कुछ नहीं है। उन्होंने अमीरों और गरीबों के बीच भेदभाव नहीं किया। उन्होंने लोगों के द्वारा बनाए बैरियर को पार कर राष्ट्रीयता और रंग से आगे देखा। लेकिन अब उससे भी आगे बढ़कर देखने की जरूरत है, तभी एक असली मिस वर्ल्ड एक सच्चा इंसान बन कर सामने आ पाएगी।" उनके इस जवाब से सभी जज काफी इम्प्रेस हुए थे।
मिस वर्ल्ड का ताज जीतने के बाद ऐश्वर्या राय को फिल्मों के ऑफर्स मिलने लगे थे। कम ही लोग जानते हैं कि ऐश्वर्या राय ने हिंदी नहीं बल्कि तमिल फिल्म इरुवर से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। इस फिल्म में उनके हीरो मोहनलाल थे। फिल्म 1997 में आई थी। वहीं, इसी साल ऐश्वर्या ने फिल्म और प्यार हो गया से बॉलीवुड में कदम रखा था। बॉबी देओल के साथ वाली यह फिल्म बॉक्स ऑफिस फ्लॉप साबित हुई थी। हालांकि, ऐश्वर्या राय का लुक कई फिल्ममेकर्स को पसंद आया था। 1999 में आई संजय लीला भंसाली की फिल्म हम दिल दे चुके सनम ने ऐश्वर्या को स्टार बना दिया था। फिल्म में उनके साथ सलमान खान और अजय देवगन लीड रोल में थे।
ऐश्वर्या राय ने हम दिल दे चुके सनम के बाद ताल, जोश, हमारा दिल आपके पास है, मोहब्बतें, देवदास, धूम 2, गुरु, जोधा अकबर, ऐ दिल है मुश्किल सहित कई फिल्मों में काम किया। इस साल यानी 2024 में ऐश्वर्या की कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है। वहीं, फिलहाल उनके पास किसी फिल्म का ऑफर भी नहीं है।
ये भी पढ़ें...
किसने बनाई एक नाम की 5 फिल्में, 3 में एक ही हीरो ने मचाया BO पर कोहराम
जीनत अमान के 8 हीरो, 80+ दो अभी भी मचा रहे धूम, 4 की हो चुकी मौत