वो Sex सीन, जिसने बिगाड़ थी हीरोइन की हालत, बुरा फंसते-फंसते बचा था सुपरस्टार!

फिल्म 'चिंगारी' के एक इंटीमेट सीन की शूटिंग के दौरान सुष्मिता सेन और मिथुन चक्रवर्ती के बीच कुछ ऐसा हुआ था, जिससे फिल्म के सेट पर हंगामा मच गया था। क्या था वो विवाद, जानने के लिए पढ़ें।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साल 2006 में एक फिल्म आई थी, जिसका नाम था 'चिंगारी'। इस फिल्म के एक सेक्स सीन ने ऐसी चिंगारी लगाई थी कि एक दिग्गज स्टार की साख दांव पर लग गई थी। फिल्म का डायरेक्शन कल्पना लाजमी ने किया था और भूपेन हजारिका के साथ मिलकर उन्होंने ही इसकी कहानी भी लिखी थी। फिल्म की कहानी भूपेन हजारिका के उपन्यास 'द प्रॉस्टीटयूट एंड द पोस्टमैन' पर आधारित थी। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती सुष्मिता सेन और अनुज साहनी ने मुख्य भूमिका निभाई थी। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कब आई, कब चली गई, किसी को पता नहीं चला। लेकिन इसके स्टीमी सेक्स सीन ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं।

सुष्मिता सेन-मिथुन चक्रवर्ती के सेक्स सीन पर मचा था बवाल

मिथुन चक्रवर्ती और सुष्मिता सेन के बीच 'चिंगारी' में एक सेक्स सीन था, जो काफी चर्चा में रहा था। बताया जाता है कि जब मिथुन और सुष्मिता इस सीन की शूटिंग कर रहे थे, तब वे एक-दूसरे के साथ सहज नहीं थे। खासकर सुष्मिता की हालत इस सीन की शूटिंग के दौरान बेहद खराब थी। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की शूटिंग महाराष्ट्र के सतारा में चल रही थी। जब मिथुन के साथ सेक्स सीन फिल्माया जा रहा था, तब सुष्मिता बेहद घबराई हुई थीं। उनकी नर्वसनेस का आलम यह था कि कई टेक के बाद यह सीन प्रॉपर शूट हो पाया।

Latest Videos

शूट के बाद गुस्से में लाल हो गई थीं सुष्मिता सेन

जैसे ही शूट कंप्लीट हुआ, सुष्मिता वहां पल भर नहीं रुकीं और गुस्से में अपनी वैनिटी वैन में जा बैठीं। डायरेक्टर कल्पना लाजमी को कुछ अजीब लगा तो वे सुष्मिता के पास पहुंचीं और उनसे नाराजगी की वजह पूछी। इस पर उन्होंने दावा किया कि शूट के दौरान मिथुन चक्रवर्ती ने उन्हें गलत तरीके से छुआ। उन्होंने यह दावा तक किया कि मिथुन ने जानबूझकर खुद को उनके ऊपर फोर्स करने की कोशिश की। कल्पना ने उन्हें काफी समझाया कि इंटीमेट सीन की शूटिंग के दौरान ऐसा लगना स्वाभाविक है। लेकिन सुष्मिता का गुस्सा ठंडा नहीं हुआ।

मिथुन ने कर लिया था फिल्म छोड़ने का फैसला

बात सेट से उड़ते-उड़ते मीडिया के गलियारों तक जा पहुंची और खबर बन गई कि मिथुन ने सुष्मिता का यौन शोषण किया है। मिथुन को यह बात इतनी बुरी लगी कि उन्होंने फिल्म छोड़ने का मन बना लिया। लेकिन कल्पना लाजमी ने उन्हें समझाया और वे सेट पर लौटने को तैयार हो गए। मिथुन और सुष्मिता ने साथ में बाकी की फिल्म शूट की। कुछ समय बाद सुष्मिता ने अपने आरोप को लेकर सफाई दी और कहा कि शायद उन्होंने ही मिथुन को गलत समझ लिया था। उन्होंने ना केवल मिथुन से अपने आरोप को लेकर माफ़ी मांगी, बल्कि सार्वजनिक रूप से यह बात भी मानी कि वे उनकी बहुत इज्ज़त करती हैं।

बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर रही थी 'चिंगारी'

कल्पना लाजमी ने एक बातचीत में बताया था कि फिल्म 'चिंगारी' का निर्माण लगभग 2.3 करोड़ रुपए में हुआ था। लेकिन जब यह बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी तो वे निराश हुई थीं। उनके मुताबिक़, इस फिल्म के लिए उन्होंने कोई फीस नहीं ली थी। बता दें कि फिल्म में मिथुन विलेन बने थे, जबकि हीरो के रोल में अनुज साहनी थे।

और पढ़ें…

वो एक्ट्रेस जिसके रहे सबसे ज्यादा अफेयर! बिन शादी बनी 2 बेटियों की मां

वो फिल्म, जो 6 बार एक ही नाम से बनीं और हर बार Hit साबित हुई!

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM