SHOCKING: आदिपुरुष के सबसे बड़े घोटाले का पर्दाफाश, सामने आई प्रभास के फिल्म मेकर्स की काली करतूतें

Adipurush Makers Dark Secrets. प्रभास की फिल्म आदिपुरुष के विवाद के बीच एक और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। एक फिल्म समीक्षक ने फिल्म के मेकर्स पर पैसा देकर अच्छी समीक्षा कराने का आरोप लगाया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) की मुश्किलें दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है। इतना ही नहीं विवादों में फंसी फिल्म की कमाई पर भी जबरदस्त असर पड़ रहा है। इसी बीच फिल्म मेकर्स की एक और काली करतूत सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो एक फिल्म समीक्षक ने हाल ही में अपने पॉडकास्ट पर आदिपुरुष पीआर मशीनरी के बारे में सच्चाई का एक ऐसे बम फोड़ा है, जिसे सुनने के बाद हर कोई भौंचक्का रह गया है। आपको बता दें कि आदिपुरुष को अभी भी पौराणिक नाटक रामायण के खराब चित्रण के लिए दर्शकों के खराब रिएक्शन का सामना करना पड़ रहा है। फिल्म के निर्देशक ओम राउत और फिल्म के लेखक मनोज मुंतशिर टपोरी भाषा के डायलॉग्स से लेकर खराब वीएफएक्स, कथानक में बदलाव और कई अन्य विवादों में फंस गए। सेलिब्रिटीज से लेकर दर्शकों तक हर कोई फिल्म के बारे में सिर्फ नकारात्मक बातें ही बता रहा है।

आदिपुरुष की सच्चाई का फूटा बम

Latest Videos

रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ समीक्षक ऐसे भी रहा जिन्होंने फिल्म के पक्ष में समीक्षा की और अपनी समीक्षा में केवल अच्छी बातें बताईं। अब, एक स्व-घोषित फिल्म समीक्षक ने सच्चाई का बड़ा बम फोड़ा और फिल्म के बारे में ब्लैक सीक्रेट शेयर किए, जो किसी को भी चौंका सकते हैं। हाल ही में फिल्म आदिपुरुष के बारे में दो फिल्म समीक्षकों ने तथ्यों का खुलासा किया और इसके बारे में कुछ चौंकाने वाले काले रहस्य उजागर किए। पॉडकास्ट ने अपने पॉडकास्ट यूट्यूब वीडियो पर बताया कि कैसे आदिपुरुष निर्माताओं ने समीक्षकों को पैसे से खरीदने के लिए अपनी मशीनरी पर 100 करोड़ रुपए खर्च किए। पॉडकास्ट ने कहा- "6 महीने जो लिए हैं इन्होंने ये 100-150 करोड़ रुपए पीआर पर खर्चा है। पीआर मशीनरी खरीदी, कुछ समीक्षकों को खरीद लिया इन्होनें"। यह भी खुलासा किया कि उन्हें इसके बारे में एक मैसेज भी मिला था।

आदिपुरुष को लेकर खोली केआरके की पोल

पॉडकास्ट ने कहा कि केआरके के पास फिल्म आदिपुरुष के बारे में अच्छी बातें कहने के लिए वजह था। फिर, आगे कहा, "मेरेको मैसेज आया 'भाई आदिपुरुष का ट्रेलर रिलीज हो रहा है अपना बैंक अकाउंट डिटेल्स दे दीजिए' और मेरा लगातार उसको रिप्लाई आया, मैंने कहां 'भाई नहीं हो पाएगा' और फिर नीचे लिख देता था' जय श्री राम'। वो बंदा आखिरी दिन तक मेरेको मैसेज करता रहा कि 'भाई आप पेड रिव्यूज करदो'।' इन दोनों ने आगे अपनी फिल्म में कहानी की गलत व्याख्या, उन संवादों के साथ भगवान हनुमान के अपमान और आदिपुरुष में क्या गलत हुआ, इस बारे में बात की। बता दें कि फिल्म में प्रभास ने भगवान राम का किरदार निभाया है, रावण का किरदार सैफ अली खान और कृति सेनन को सीता का रोल प्ले किया है।

 

ये भी पढ़ें...

देसी फंडा अपनाकर दिख सकते हैं 50 साल की करिश्मा कपूर की तरह जवान

क्यों विदेश की हाईटेक नौकरी छोड़ साउथ मूवीज में कॉमेडियन बना ये एक्टर

बेहतरीन स्टारकास्ट-बंपर ओपनिंग फिर भी BOX OFFICE पर फ्लॉप हुई 8 फिल्म

क्यों थलापति विजय की LEO हिलाएगी बॉक्स ऑफिस, 10 POINTS में समझे

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

ब्राजील में संस्कृत मंत्रों के साथ हुआ पीएम मोदी का स्वागत, G20 Summit में होंगे शामिल
भारत की इस हाइपरसोनिक मिसाइल से कापेंगे चीन और पाकिस्तान, जानें क्या है इसमें खास
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024