Emergency Teaser: 'इमरजेंसी' का जबरदस्त टीजर हुआ रिलीज, जानिए कब सिनेमाघरों में रिलीज होगी कंगना रनौत की फिल्म; देखें VIDEO

कंगना रनौत ने अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' का टीजर रिलीज कर इसकी रिलीज डेट का अनाउंसमेंट कर दिया है। इस टीजर को देखने के बाद फैंस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क. Emergency Teaser: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की मच अवेटेड फिल्म 'इमरजेंसी' का टीजर रिलीज हो गया है। इसके साथ ही मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है। इस टीजर में कंगना हूबहू देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जैसी दिख रही हैं। अब इस जबरदस्त टीजर को देखने के बाद फैंस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

'इमरजेंसी' की रिलज डेट में हुआ बदलाव

Latest Videos

कंगना ने इस टीजर को सोशल मीडिया पर शेयर कर लिखा, 'रक्षक या तानाशाह? हमारे इतिहास के सबसे काले दौर का गवाह बनें जब हमारे राष्ट्र के नेता ने अपने लोगों पर युद्ध की घोषणा की। इमरजेंसी 24 नवंबर को दुनिया भर में रिलीज हो रही है।' आपको बता दें यह फिल्म पहले अक्टूबर में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी रिलीज डेट नवंबर कर दी गई है।

 

इंदिरा गांधी के दमदार रोल में नजर आईं कंगना रनौत

'इमरजेंसी' के टीजर की शुरुआत में 25 जून 1975 का वो दिन दिखाया जाता है, जब देशभर में इमरजेंसी लगाई गई थी। इसके बाद लोग सड़कों पर उतर कर पुलिस पर पत्थर फेंक रहे होते हैं। इसके बाद अखबार की एक हेडलाइन दिखाई जाती है, जिस पर लिखा होता है कि देश में इमरजेंसी लागू कर दी गई है। फिर अनुपम खेर की झलक भी दिखाई देती है, जिसमें वो सलाखों के पीछे नजर आते हैं और फिर आखिरी में कंगना इंदिरा गांधी की दमदार आवाज में कहती हैं, ‘मुझे इस देश की रक्षा करने से कोई नहीं रोक सकता क्योंकि इंदिरा इज इंडिया, इंडिया इज इंदिरा।’

आपको बता दें इस फिल्म को कंगना डायरेक्ट और प्रोड्यूस भी खुद ही किया है। इसमें अनुपम खेर समाज-सेवक लोक नायक जयप्रकाश नारायण का किरदार निभा रहे हैं। कंगना और अनुपम खेर के अलावा इस फिल्म में श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी और मिलिंद सोमण एक्टर्स हैं। खास बात तो यह है कि इस फिल्म में दिवंगत एक्टर-डायरेक्टर सतीश कौशिक की झलक भी देखने को मिलेगी।

और पढ़ें..

हॉस्पिटल से दीपिका कक्कड़ की फोटो शेयर कर शोएब इब्राहिम ने दिया हेल्थ अपडेट, बताया अब कैसी है बच्चे की हालत

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts