3 शब्द का डायलॉग शूट करने शोले के सांभा को लगाने पड़े थे बेंगलुरु के 27 चक्कर, फिर भी कट गया था रोल

Published : Apr 24, 2023, 07:00 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. 1975 में आई फिल्म शोले के विलेन गब्बर सिंह का साथी सांभा को आज भी लोग याद करते हैं। इस किरदार को रवीना टंडन के मामा मेक मोहन ने निभाया था, जिनकी आज यानी 24 अप्रैल को 85वीं बर्थडे एनिवर्सरी है। जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी बातें।

PREV
17
मेक मोहन ने हर एक्टर के साथ किया काम

मेक मोहन वो स्टार है, जिसने फिल्म इंडस्ट्री में तकरीबन हर छोटे-बड़े एक्टर्स के साथ काम किया। उन्होंने ज्यादातर फिल्मों में विलेन का ही रोल प्ले किया था।

27
शोले के सांभा मेक मोहन

आपको बता दें उन्हें आज भी फिल्म शोले के सांभा के नाम से मेक मोहन को जाना जाता है। हालांकि, इस फिल्म में उनका 3 शब्द का सिर्फ एक डायलॉग था- पूरे पचास हजार।

37
1 डायलॉग की शूटिंग करने 27 बार बेंगलुरु गए थे मेक मोहन

आपको जानकर हैरानी होगी कि शोले के सिर्फ एक डायलॉग की शूटिंग करने के लिए उन्हें करीब मुंबई से बेंगलुरु 27 बार जाना पड़ा था, तब कहीं जाकर डायलॉग फाइनल हुआ था।

47
शोले से कट गया था मेक मोहन का रोल

कहा जाता है कि शुरुआत में फिल्म शोले में उनका रोल बड़ा था, लेकिन मूवी की लंबाई कम के लिए उनके रोल पर कैंची चल गई और दर्शकों को सिर्फ एक डायलॉग सुनने को मिला। जब उन्हें पता चला कि उनका रोल काट दिया गया है तो वह बहुत रोए थे।

57
क्रिकेटर बनना चाहते थे मेक मोहन

वैसे, तो मेक मोहन का सपना क्रिकेटर बनने का था, लेकिन किस्मत उन्हें एक्टिंग की दुनिया में ले लाई। शुरुआत में उन्होंने नाटकों में काम किया और फिर धीरे-धीरे उन्हें फिल्मों में रोल मिलने लगे।

67
1964 में किया था मेक मोहन ने डेब्यू

मेक मोहन ने 1964 में आई फिल्म हकीकत से डेब्यू किया था। उन्होंने अपने 46 साल के करियर में तकरीबन 175 फिल्मों में काम किया। उन्होंने अमिताभ बच्चन से लेकर शशि कपूर, सुनील दत्त, धर्मेंद्र, शत्रुघ्न सिन्हा, जीतेंद्र, राजेश खन्ना, ऋषि कपूर जैसे कई स्टार्स के साथ काम किया।

77
मेक मोहन की 2 बेटियां

मेक मोहन की 2 बेटियां और एक बेटा है। उनकी बेटी मंजरी फिल्म प्रोड्यूसर-डायरेक्टर हैं। उन्होंने थिएटर करने के साथ ही शॉर्ट फिल्में भी बनाई हैं। बता दें कि मेक मोहन रिश्ते में रवीना टंडन के मामा लगते हैं।

ये भी पढ़ें...

Pamela Chopra Prayer Meet में पहुंचे अभिषेक बच्चन, पत्नी के साथ नजर आए ऋतिक रोशन के डैडी, PHOTOS

अर्पिता खान की ईद पार्टी में छाए पलक तिवारी-इब्राहिम अली, जश्न की PICS

अर्पिता खान की ईद पार्टी में शामिल हुए 10 जोड़े, 1 कपल ने लूटी महफिल

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories