Pamela Chopra Prayer Meet में पहुंचे अभिषेक बच्चन, पत्नी के साथ नजर आए ऋतिक रोशन के डैडी, PHOTOS

Published : Apr 23, 2023, 05:15 PM IST

Pamela Chopra Prayer Meet. यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा का निधन 21 अप्रैल को सुबह मुंबई के लीलावती अस्पताल में हो गया था। रविवार को उनके चौथे का आयोजन किया गया, जिसमें बॉलीवुड से जुड़े कई सेलेब्स श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

PREV
110

पामेला चोपड़ा की प्रेयर मीट का आयोजन रविवार को किया गया। इस मौके पर राकेश रोशन और अभिषेक बच्चन नजर आए।

210

पामेला चोपड़ा की प्रेयर मीट में राकेश रोशन पत्नी पिंकी के साथ श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

310

सफेद पजामा-कुर्ता पहने करन जौहर भी अपनी मामी पामेला चोपड़ा की प्रेयर मीट में पहुंचे। 

410

आदित्य चोपड़ा की मां पामेला चोपड़ा की प्रेयर मीट में रितेश देशमुख भी नजर आए। 

510

पामेला चोपड़ा के चौथे में डायरेक्ट जोया अख्तर भी नजर आईं।

610

सिंगर नीतिन मुकेश बहू रूकमणि के साथ पामेला चोपड़ा की प्रेयर मीट में पहुंचे।

710

डायरेक्टर लव रंजन भी पामेला चोपड़ा की प्रेयर मीट में पहुंचे।

810

कुणाल कपूर भी पामेला चोपड़ा को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

910

पामेला चोपड़ा की प्रेयर मीट में कई सेलेब्स उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

Recommended Stories