
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर देर रात उनके घर में घुसकर हमला किया गया, जिससे सैफ को गंभीर चोट आई। इसके बाद उन्हें उनके बड़े बेटे इब्राहिम ने लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट कराया। ऐसे में उनकी 2 घंटे तक सर्जरी चली। हालांकि, अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। वहीं अब उस शख्स की पहचान कर ली गई है, जिसने उन पर हमला किया था।
दरअसल सैफ के घर की CCTV फुटेज सामने आई है। इस फोटो में एक संदिग्ध शख्स उनके घर की सीढ़ियों पर दिखाई दे रहा है। वहीं फुटेज पर टाइमस्टैंप दिख रहा है, वो 2 बजकर 33 मिनट है।
ऐसे हुई आरोपी की पहचान
मुंबई पुलिस ने इस मामले में बात करते हुए कहा कि यह शख्स सैफ अली खान के घर चोरी करने के इरादे से आया था। उसने फायर एग्जिट सीढ़ियों से एंट्री की थी। उस आरोपी का चेहरा वहीं के सीसीटीवी फुटेज से मिला है। ऐसे में अब जल्द ही उसे पकड़ भी लिया जाएगा। आपको बता दें पुलिस सैफ की बिल्डिंग के पिछले 10 दिनों तक से सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।
टीवी शो Yeh Jo Hai Zindagi के मेकर मंजुल सिन्हा का निधन, हार्ट अटैक से हुई मौत
कई दिनों से करिश्मा अपनी सोसाइटी वालों से कह रही यह बात
एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना, जो सैफ की पड़ोसी हैं, उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'जो हुआ, वो बहुत ही बुरा हुआ। यह घटना बांद्रा में खड़ी कई इमारतों के लिए एक चेतावनी है। मैं तो अपनी सोसाइटी में भी बहुत टाइम से सुरक्षा बढ़ाने के लिए कह रही हूं। वहीं गार्ड्स को भी अच्छी ट्रेनिंग मिलनी चाहिए, जिससे वो ऐसी चीजों का सामना कर सकें। अगर वो ही कुछ नहीं कर पाएंगे, तो एक परिवार कैसे खुद संभालेगा? मुझे उम्मीद है कि लोग इस घटना से कुछ सबक लेंगे। मुझे यकीन है कि अब मेरी बिल्डिंग में भी सुरक्षा कड़ी कर दी जाएगी और बोर्ड पर अधिक गार्ड होंगे। हालांकि, जब यह घटना हुई तब मुझे कुछ नहीं पता चला।'
और पढ़ें..
रात उसके साथ रहना है.. वो एक्टर, जिसने एक हीरोइन के लिए पत्नी से किया दगा
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।