रात उसके साथ रहना है.. वो एक्टर, जिसने एक हीरोइन के लिए पत्नी से किया दगा

Published : Jan 16, 2025, 03:36 PM IST
kabir bedi birthday actor interesting facts married life and filmy career

सार

कबीर बेदी के चार शादियों और परवीन बॉबी से अफेयर की कहानी। 79 साल के एक्टर की ज़िंदगी के अनछुए पहलू और रिश्तों का उतार-चढ़ाव।

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक बॉलीवुड एक्टर है, जो अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों रहा, और वो है कबीर बेदी (Kabir Bedi)। कबीर बेदी 79 साल के हो गए हैं। कई फिल्मों में काम करने वाले कबीर बेदी ने लाइफ में 4 शादियां की। उनकी चौथी पत्नी उनसे 30 साल छोटी है। कबीर के अफेयर के किस्से भी कम नहीं रहे हैं। शादीशुदा होने के बाद भी उनके अफेयर चलते रहे। उनके अफेयर से जुड़ा एक किस्सा आपको बताने जा रहे हैं। उन्होंने पहली शादी 1969 में डांसर प्रोतिमा बेदी से की थी। शादी के बाद दोनों 2 बच्चों के पेरेंट बने, लेकिन कबीर का दिल परवीन बाबी पर आ गया। इसके बाद उनके घर में हंगामा मचा था। आइए, जानते हैं पूरी कहानी...

ऐसे खत्म हो गया था कबीर बेदी-प्रोतिमा का रिश्ता

कबीर बेदी और प्रोतिमा ओपन मैरिज में भरोसा करते थे। हालांकि, दोनों के रिश्ते में धीरे-धीरे दूरियां बढ़ती गई। इसी बीच कबीर को एक्ट्रेस परवीन बॉबी से प्यार हो गया। कबीर ने अपनी बुक स्टोरीज आई मस्ट टेल: द इमोशनल जर्नी ऑफ एन एक्टर में इसका जिक्र किया है। उन्होंने बुक में बताया कि कैसे उन्होंने परवीन से अफेयर वाली पत्नी से शेयर की थी। उन्होंने प्रोतिमा से कहा था- "मैं आज रात परवीन के घर जा रहा हूं। रात उसके साथ रहना है। ये सुनते ही प्रोतिमा हैरान रह गई थी। उसे समझ नहीं आ रहा था क्या करें। उसने मुझे रोकने की कोशिश भी की थी। लेकिन मैंने कहा था कि मुझे आज रात उसके साथ रहना है.. और हर रात। उस पल उसे अहसास हो गया था कि हमारा रिश्ता खत्म हो गया है"। इसके बाद दोनों के बीच झगड़ा हुआ और आखिरकार कबीर पत्नी को छोड़कर चले गए। हालांकि, परवीन बाबी के साथ भी उनका रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला और दोनों अलग हो गए थे।

ये भी पढ़ें...

1600Cr के मालिक हैं एकता कपूर के पापा, हर साल यहां से कमा रहे करोड़ों

कबीर बेदी ने की 4 शादी

कबीर बेदी ने अपनी लाइफ में 4 शादियां क। पहली शादी ओडिशी डांसर प्रोतिमा बेदी से की। तलाक के बाद उन्होंने दूसरी शादी ब्रिटिश फैशन डिजाइनर सुसैन हम्फ्रेस से की। दोनों को बेटा हुआ अदम, जो इंटरनेशनल मॉडल है। कुछ सालों बाद दोनों का तलाक हो गया। 90 के दशक में कबीर ने तीसरी शादी टीवी और रेडियो प्रेजेंटर निक्की से की। 2005 में दोनों का तलाक हो गया। फिर उन्होंने 70 साल की उम्र में खुद से 30 साल छोटी परवीन दोसांझ से शादी।

कबीर बेदी का करियर

कबीर बेदी ने थिएटर से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद वे फिल्मों में आए। उनकी पहली फिल्म हलचल थी। इसके बाद वे सजा, अनोखा धन, कच्चे धागे, इश्क इश्क इश्क, अनाड़ी, नागिन, अशांति, आखिरी कसम, खून भरी मांग, पुलिस पब्लिक, कुर्बान, दिल आशना है, दिलवाले सहित अन्य फिल्मों में काम किया। उन्होंने इंग्लिश टीवी शोज में भी काम किया। वे अभी भी एक्टिव है और टेलीविजन सीरीज में काम कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें...

सैफ अली खान से पहले इन 6 Stars पर हो चुका हमला, एक तो मरते-मरते बचा था

800Cr का पैलेस-3Cr हर महीने कमाई, सैफ अली खान के पास अरबों की संपत्ति

 

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी