सार

80 के दशक के लोकप्रिय कॉमेडी शो 'ये जो है जिंदगी' के निर्देशक मंजुल सिन्हा का गोवा में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वे लाइमलाइट से दूर गोवा में रह रहे थे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. मनोरंजन जगत से एक बुरी खबर सामने आ रही है। खबरों की मानें तो 80 के दशक के मोस्ट कॉमेडी शो ये जो है जिंदगी (Yeh Jo Hai Zindagi) के डायरेक्टर मंजुल सिन्हा ( Manjul Sinha) का निधन हो गया है। बताया जा रहा है वे इन दिनों लाइमलाइट से दूर गोवा में रह रहे थे और उनका निधन भी गोवा में ही हुआ। खबरों की मानें तो उन्हें दिल का दौरा पड़ा था, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई। आपको बता दें कि मंजुल की बचपन से फिल्मों में रुचि थी। उन्होंने कई टीवी का डायरेक्शन किया था, लेकिन उन्हें पहचान शो ये जो है जिंदगी से मिली थी। उनके निधन पर फिल्ममेकर और प्रोड्यूसर अशोक पंडित ने शोक व्यक्त किया है।

अशोक पंडित ने किया था मंजुल सिन्हा के साथ काम

फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने मंजुल सिन्हा के साथ मिलकर काम किया था। उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए कहा- "मंजुल सिन्हा जी, जो एक बहुत ही प्रसिद्ध टेलीविजन निर्माता और निर्देशक थे, का निधन हो गया। वह अपने परिवार के साथ गोवा में थे और मुझे बताया गया कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। मंजुल जी एफटीआईआई से हैं और सबसे बड़े कॉमेडी शो ये जो है जिंदगी का निर्देशन उन्होंने और कुंदन शाह ने मिलकर किया था। उन्होंने सीरियल मुंबई मेरी जान और कई अन्य शो भी बनाए थे। मुझे उनके पॉपुलर टीवी शो और विज्ञापन फिल्मों में उनके सहयोगी के रूप में काम करने का मौका मिला था। मैंने उन्हें 10 साल तक सहयोग किया था, वह एक ऐसे व्यक्ति थे जो अनुशासन, दृढ़ विश्वास और कड़ी मेहनत में विश्वास करते थे। वह बहुत ही क्रिएटिव पर्सन थे। उनके साथ बेहतरीन समय बिताया और उम्मीद नहीं थी कि वह इतनी जल्दी चले जाएंगे।"

टीवी सीरियल ये जो है जिंदगी के बारे में

बात मंजुल सिन्हा की फेमस शो ये जो है जिंदगी की करें तो इसका प्रसारण 1 जनवरी 1984 से दूरदर्शन पर किया गया था। इस शो में मुख्य रूप में स्वरूप संपत, राकेश बेदी, सतीश शाह, शफी इनामदार, विजय कश्यप और सुलभा आर्या थे। इस शो के 67 एपिसोड का प्रसारण किया गया था।

ये भी पढ़ें…

क्यों बिना शर्ट सलमान खान को शूट करना पड़ा था वो गाना, क्या हुआ था 27 साल पहले

बिना मेकअप 60+ इन 8 हीरोइन का लुक, पांचवीं को देख चकरा जाएगा माथा