'गदर 2' एक्टर राकेश बेदी की पत्नी हुईं साइबर फ्रॉड का शिकार, स्कैमर ने लगाया इतने लाख का चूना

राकेश बेदी की पत्नी आराधना ने साइबर फ्रॉड की वजह से अपने 4.98 लाख रुपए गवां दिए हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि उन्होंने कैसे इतने पैसे खोए दिए।

Anshika Shukla | Published : May 5, 2024 5:01 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्टर राकेश बेदी की पत्नी आराधना के साथ साइबर फ्रॉड हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस स्कैम की वजह से उन्होंने 4.98 लाख रुपए गवां दिए हैं। कहा जा रहा है कि उनके पास एक फोन आया था, जिसमें कहा गया कि उनके खाते में गलत तरीके से पैसे ट्रांसफर कर दिए हैं है और पेमेंट वापस पाने के लिए उसे ओटीपी की जरूरत होगी। इसके बाद आराधना को एहसास हुआ कि यह साइबर हो सकता है, तो उन्होंने अपना अकाउंट चेक किया तो उनके अकाउंट से उतने पैसे कट चुके थे।

पुलिस अधिकारी ने कही यह बात

Latest Videos

फिर जब उन्हें समज आया कि वो एक बड़े स्कैम में फंसी हैं, तो उन्होंने ओशिवारा पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज कराई। ऐसे में अब मामले की जांच की जा रही है, लेकिन अभी तक आरोपी को पकड़ा नहीं गया है। इस बारे में बात करते हुए ओशिवारा पुलिस ने कहा कि बेदी ने दावा किया है कि राशि डेबिट हो गई थी। हालांकि, उन्होंने ओटीपी शेयर करने से इनकार कर दिया था। पुलिस अधिकारी ने कहा, 'हम मामले की जांच कर रहे हैं, लेकिन थोड़ा समय लग रहा है।' जांच का उद्देश्य घोटाले के पीछे के अपराधियों को उजागर करना है और संभावित रूप से दूसरों को इसी तरह की धोखाधड़ी का शिकार होने से रोकना है।

पत्नी से पहले खुद राकेश भी हो चुके हैं साइबर फ्रॉड का शिकार

इससे पहले खुद राकेश बेदी भी ऐसे ही साइबर फ्रॉड का शिकार हो चुके हैं। इस साल जनवरी की शुरुआत में उन्होंने बताया था कि उनके खाते से 75 हजार रुपए निकाल लिए गए हैं। राकेश ने बताया था कि उनके पास कॉल आया था और उस शख्स ने खुद को आर्मी का एक अधिकारी बताते हुए उनके पुणे वाले फ्लैट को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई थी और फिर 75,000 रुपए ट्रांसफर करने की बात की थी, लेकिन जब तक उन्हें समज आया कि यह फ्रॉड है, तब तक उनके अकाउंट से पैसे कट चुके थे। राकेश ने भी इस मामले की रिपोर्ट ओशिवारा पुलिस स्टेशन में लिखवाई थी।

और पढ़ें..

पहले कैंसिल और अब शुरू हो रही Salaar 2 की शूटिंग, लेकिन प्रभास नहीं करेंगे शूट, पर क्यों?

Share this article
click me!

Latest Videos

US Election Results 2024: Donald Trump ने कैसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत? 5 वजह आईं सामने
शिवराज सिंह को मिला अम्मा का प्यार, बीच सड़क पर दे दिया खास तोहफा #Shorts
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन
Maharashtra Election: PM Modi ने फिर दोहराया, एक हैं तो सेफ हैं #Shorts
स्टाफ तक पहुंचा CM सुखविंदर सुक्खू का समोसा और केक, CID को मिला जांच का आदेश । Himachal Pradesh