बैन के बाद कमबैक कर इस हीरो ने दी 3000Cr की फिल्में, 2024 में 5 मूवी से फोड़ेगा BO

Published : May 03, 2024, 03:26 PM IST
Sanjay Dutt In Trend Due To Munna Bhai MBBS

सार

Sanjay Dutt In Trend Due To Munna Bhai MBBS. फिल्म मेकर विधु विनोद चोपड़ा ने हाल ही में बताया कि कैसे संजय दत्त कैसे फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस में आए और इसकी वजह से उनका पूरा करियर बदल गया था। जेल जाने की वजह से उन्हें बॉलीवुड ने बैन कर दिया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सुपरस्टार संजय दत्त (Sanjay Dutt) अपनी फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस (Munna Bhai MBBS) की वजह से एक बार फिल्म ट्रेंड में आ गए हैं। दरअसल, फिल्म मेकर विधु विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra) ने हाल ही में इस ब्लॉकबस्टर फिल्म को लेकर चर्चा की। चोपड़ा ने बताया कि संजय के जेल जानें के बाद उन्हें बॉलीवुड में बैन कर दिया गया था। हालांकि, मुन्ना भाई एमबीबीएस में काम कर उनके करियर को नई उड़ान मिली थी। उन्होंने यह भी बताया कि इस फिल्म में संजय की एंट्री कैसे हुई। फिल्म निर्माता ने कहा कि जेल से रिहा होने के बाद संजय काम करने के लिए बेताब थे। वह कोई भी रोल करने के लिए तैयार थे और फिल्म में कैंसर पीड़ित जहीर की भूमिका निभाने के लिए राजी हो गए, जिसे बाद में जिमी शेरगिल ने निभाया था। वहीं, लीड रोल में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) थे, लेकिन बात नहीं बनी और संजय ने बाद में लीड रोल प्ले किया।

कैंसर के घेरा संजय दत्त को

आतंकवाद और अवैध हथियार रखने के आरोप में संजय दत्त को जेल हुई। 2013-16 तक पुणे की यरवदा जेल में रहे। 2020 में जब वह कमबैक की तैयारी कर रहे थे तो पता चला कि उन्हें स्टेज 4 फेफड़ों का कैंसर है। उन्होंने अपना इलाज कराया और इस दौरान उन्होंने फिल्म केजीएफ 2 साइन की, जिसमें उन्होंने अधीरा नाम के विलेन का रोल प्ले किया था।

संजय दत्त का कमबैक

कैंसर से ठीक होने के बाद संजय दत्त ने फिल्म केजीएफ 2 की शूटिंग की। रिलीज के साथ यश की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस फोड़ डाला। इस फिल्म ने दुनियाभर में 1200 करोड़ की कमाई की। फिर 2023 में संजय की फिल्म जवान आई। इस फिल्म ने 1160 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं, 2023 में ही वे थलापति विजय की फिल्म लियो में विलेन के रोल में दिखे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 620 करोड़ का बिजनेस किया।

संजय दत्त की अपकमिंग फिल्में

2024 में संजय दत्त बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने के मूड में हैं। वे डबल आईस्मार्ट, शेरां दी कौम पंजाब, केडी द डेविल, बाप और वेलकम टू द जंगल में नजर आएंगे। वे बॉलीवुड के साथ साउथ और पंजाबी फिल्म में नजर आएंगे। फिलहाल वे अपनी अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं।

ये भी पढ़ें...

कौन है ये एक्ट्रेस जो बिना कपड़ों के नंगे पैर आधी रात होटल से निकली?

क्या लापता होना 'सोढ़ी' का खुद का रचा षडयंत्र? 6 Points में समझे सबकुछ

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कौन सी हैं 2025 की 6 पॉपुलर बॉलीवुड रोमांटिक फिल्में, एक ने तो किया 300CR+ कमाई
Dhurandhar का ये गाना हो रहा वायरल, जमाल कुडू से क्यों किया जा रहा कम्पेयर