बीआर चोपड़ा के प्रसिद्ध टीवी सीरियल महाभारत में मामा शकुनी का किरदार निभाने वाले गूफी पेंटल का 5 जून की सुबह 9 बजे मुंबई के वैलीव्यू मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में लंबे इलाज के दौरान निधन हो गया।
एंटरटेनमेंट डेस्क. बीआर चोपड़ा के प्रसिद्ध टीवी सीरियल महाभारत(अक्टूबर, 1988 से जून, 1990) में मामा शकुनी का किरदार निभाने वाले गूफी पेंटल (Gufi or goofi Paintal) का 5 जून की सुबह 9 बजे मुंबई के वैलीव्यू मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल(Bellevue Multispeciality Hospital) में लंबे इलाज के दौरान निधन हो गया। 78 साल गूफी पिछले 12-13 दिनों से हॉस्पिटल में एडमिट थे। उनकी मौत की वजह 'मल्टीपल आर्गन फेलियर' माना जा रहा है।
शकुनी मामा का निधन, एक्ट्रेस टीना घई ने बताईं गूफी पेंटल के अंतिम पलों की कहानी
जानी-मानी टीवी एक्ट्रेस और पेंटल फैमिली की करीबी टीना घई(Tinaa Ghaai) ने Asianetnews हिंदी को बताया कि सोमवार(5 जून) सुबह करीब 8 बजे तक उनकी सांसें चल रही थीं। डॉक्टरों ने उनका चेकअप किया। करीब एक घंटे बाद यानी 9 बजे जब डॉक्टर दुबारा चेकअप करने आए, तब तक वो इस दुनिया में नहीं रहे थे।
टीना घई के मुताबिक, वे कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे। किडनी पहले ही खराब हो चुकी थीं। ब्रेन ने भी लगभग काम करना बंद-सा बंद कर दिया था। फिर हार्ट भी फेल हो गया। यानी मल्टीपल ऑर्गन फिलियर उनकी मौत की वजह बनी।
गूफी पेंटल का निधन: छोटे पेंटल कर रहे थे देखभाल
टीना घई कहती हैं कि उन्होंने गूफी पेंटल के साथ कोई फिल्म या टीवी सीरियल तो नहीं किया था, लेकिन स्टेज शो बहुत किए थे। टीना घई पेंटल की फैमिली की काफी करीब हैं। टीना घई ने कहा-"3 जून को जब मैं हॉस्पिटल गईं, तो पेंटल(गूफी के छोटे भाई) ने बताया कि टीना आई है। गूफीजी ने तब मेरा कसकर हाथ पकड़ लिया और बोले तुम मत जाओ।"
गूफी पेंटल टीना घई को अपने परिवार का एक सदस्य मानते थे। टीना घई ने बताया कि अंतिम समय में गूफीजी बहुत तकलीफ में गुजरे। डॉक्टर पहले ही उम्मीद छोड़ चुके थे। अंतिम समय में परिवार के अलावा छोटे भाई पेंटल उनके साथ रहे।
टीना घई ने बताया कि 4 जून को उनका फिल्मसिटी में एक शूट था। यह दु:खद संयोग है कि जब वे 5 जून को सुबह वहां से लौटीं, तो सबसे पहले यह मनहूस खबर उन्हें मिली।
बता दें कि गूफी पेंटल 1980 के दशक में हिंदी फिल्मों के अलावा कुछ टीवी सीरियलों में दिखाई दिए थे। 4 अक्टूबर 1944 को पंजाब के तरन तारन में एक सिख परिवार में जन्मे गूफी पेंटल (Gufi Paintal) एक्टिंग में आने से पहले इंजीनियर थे।
यह भी पढ़ें