Exclusive: नहीं रहे महाभारत के शकुनी मामा-पढ़िए, गूफी पेंटल के हॉस्पिटल में कैसे दर्द से गुजरे अंतिम पल

बीआर चोपड़ा के प्रसिद्ध टीवी सीरियल महाभारत में मामा शकुनी का किरदार निभाने वाले गूफी पेंटल का 5 जून की सुबह 9 बजे मुंबई के वैलीव्यू मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में लंबे इलाज के दौरान निधन हो गया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बीआर चोपड़ा के प्रसिद्ध टीवी सीरियल महाभारत(अक्टूबर, 1988 से जून, 1990) में मामा शकुनी का किरदार निभाने वाले गूफी पेंटल (Gufi or goofi Paintal) का 5 जून की सुबह 9 बजे मुंबई के वैलीव्यू मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल(Bellevue Multispeciality Hospital) में लंबे इलाज के दौरान निधन हो गया। 78 साल गूफी पिछले 12-13 दिनों से हॉस्पिटल में एडमिट थे। उनकी मौत की वजह 'मल्टीपल आर्गन फेलियर' माना जा रहा है।

शकुनी मामा का निधन, एक्ट्रेस टीना घई ने बताईं गूफी पेंटल के अंतिम पलों की कहानी

Latest Videos

जानी-मानी टीवी एक्ट्रेस और पेंटल फैमिली की करीबी टीना घई(Tinaa Ghaai) ने Asianetnews हिंदी को बताया कि सोमवार(5 जून) सुबह करीब 8 बजे तक उनकी सांसें चल रही थीं। डॉक्टरों ने उनका चेकअप किया। करीब एक घंटे बाद यानी 9 बजे जब डॉक्टर दुबारा चेकअप करने आए, तब तक वो इस दुनिया में नहीं रहे थे।

टीना घई के मुताबिक, वे कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे। किडनी पहले ही खराब हो चुकी थीं। ब्रेन ने भी लगभग काम करना बंद-सा बंद कर दिया था। फिर हार्ट भी फेल हो गया। यानी मल्टीपल ऑर्गन फिलियर उनकी मौत की वजह बनी।

गूफी पेंटल का निधन: छोटे पेंटल कर रहे थे देखभाल

टीना घई कहती हैं कि उन्होंने गूफी पेंटल के साथ कोई फिल्म या टीवी सीरियल तो नहीं किया था, लेकिन स्टेज शो बहुत किए थे। टीना घई पेंटल की फैमिली की काफी करीब हैं। टीना घई ने कहा-"3 जून को जब मैं हॉस्पिटल गईं, तो पेंटल(गूफी के छोटे भाई) ने बताया कि टीना आई है। गूफीजी ने तब मेरा कसकर हाथ पकड़ लिया और बोले तुम मत जाओ।"

गूफी पेंटल टीना घई को अपने परिवार का एक सदस्य मानते थे। टीना घई ने बताया कि अंतिम समय में गूफीजी बहुत तकलीफ में गुजरे। डॉक्टर पहले ही उम्मीद छोड़ चुके थे। अंतिम समय में परिवार के अलावा छोटे भाई पेंटल उनके साथ रहे।

टीना घई ने बताया कि 4 जून को उनका फिल्मसिटी में एक शूट था। यह दु:खद संयोग है कि जब वे 5 जून को सुबह वहां से लौटीं, तो सबसे पहले यह मनहूस खबर उन्हें मिली।

बता दें कि गूफी पेंटल 1980 के दशक में हिंदी फिल्मों के अलावा कुछ टीवी सीरियलों में दिखाई दिए थे। 4 अक्टूबर 1944 को पंजाब के तरन तारन में एक सिख परिवार में जन्मे गूफी पेंटल (Gufi Paintal) एक्टिंग में आने से पहले इंजीनियर थे।

यह भी पढ़ें

दिल्ली मां-बेटी मर्डर: मिशन मालामाल ने OTT सिंगर अंकित कुमार सिंह को बनाया मर्डरर, वेबसीरीज से लिया क्राइम का आइडिया

Bhagalpur-Khagaria Bridge Collapse: सोशल मीडिया पर 'सुशासन बाबू' की फजीहत, यूजर ने कहा- 'पुल बनाने में इतना भ्रष्टाचार करो कि एक पुल चार बार गिरे'

 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'